सुरमे से भरी आंखें और चेहरे पर क्रूरता लिए आ गया है पद्मावती का अलाउद्दीन खिलजी उर्फ़ रणवीर सिंह

Vishu

साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फ़िल्मों में शुमार पद्मावती ने धीरे-धीरे लोगों के बीच अपना क्रेज़ बनाना शुरू कर दिया है. फ़िल्म की मार्केटिंग टीम ख़ासतौर पर तीनों किरदारों के लुक को लेकर सजग नज़र आ रही है. दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर के लुक जारी कर दिए जाने के बाद आखिरकार रणवीर सिंह का अलाउद्दीन खिलजी लुक दर्शकों के सामने है.

सुरमे से भरी आंखें, चेहरे पर भयावह उदासी और रॉयल क्रूरता लिए इस लुक ने यकीनन लोगों के बीच फ़िल्म को लेकर उत्सुकता बढ़ा दी है. सिर्फ़ लुक की इंटेसिटी को देखते हुए लोग इसे ‘बाजीराव मस्तानी’ और ‘लुटेरा’ के बाद रणवीर सिंह की एक और यादगार फ़िल्म बता रहे हैं.

अपने ज़्यादातर रोल्स की तरह ही रणवीर ने इस रोल में भी पूरी तरह से उतर जाने के लिए कड़ी मेहनत की है. रनवीर ने अपने अपार्टमेंट में खुद को बंद कर लिया था और अकेलेपन में सिर्फ़ इस किरदार के ज़ोन में ही उन्होंने काफ़ी वक़्त बिताया था. अलाउद्दीन खिलजी के क्रूर, एंटी हीरो किरदार के लिए रणवीर, नकारात्मकता की सभी हदों को पार कर देना चाहते थे, शायद यही कारण था कि नॉर्मल लाइफ़ में वापस आने के लिए रणवीर को सायकैट्रिस्ट की ज़रूर पड़ी थी.

दीपिका और शाहिद की तरह ही रणवीर का लुक भी उस दौर की परंपरानुसार सूर्योदय के समय ही जारी किया गया था. हाल ही में एक अवार्ड फ़ंक्शन के दौरान रणवीर क्लीन शेव लुक में भी नज़र आए थे. ये लुक अलाउद्दीन के जवानी के दिनों की शूट करने के लिए रखा गया है. करणी सेना के साथ विवाद के बावजूद रणवीर ने साफ़ किया है कि फ़िल्म अपने निर्धारित समय पर ही रिलीज़ होगी.

पद्मावती एक दिसंबर को रिलीज़ होने वाली है.

Source: Indian Express

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”