अभिनेता रणवीर सिंह के म्यूज़िक लेबल IncInk ने रैपर Spitfire यानि नितिन मिश्रा की आवाज़ में एक गाना रिलीज़ किया है. गाने का टाइटल ब्लैक है. गाने के बोल को सुनकर लगता है कि ये गाना उत्तर प्रदेश के हाथरस और बलरामपुर की घटनाओं के बारे में हैं. गाने के बोल हैं,
लो आज फिर एक मर गई, सूना सा वो आंगन कर गई
पर दूसरी थी दुनिया उस परी की, लो वापस वो घर गई…
नितिन मिश्रा का कहना,
मैंने जब कठुआ बलात्कार के बारे में सुना मैं रोया फिर मैंने ब्लैक लिखा. पीड़ितों के नाम बदल गए हैं, लेकिन क्रूरताएं समान हैं.
गाने का एक वीडियो भी रणवीर सिंह की कंपनी ने यूट्यूब पर जारी किया है. वैसे ख़ुद नितिन मिश्रा का दावा है कि ये गाना उन्होंने कठुआ बलात्कार मामले के वक़्त लिखा था. बुधवार को रिलीज़ किए गए गाने का संगीत अनुष्का मनचंदा ने तैयार किया है.