कपिल देव के ‘नटराज शॉट’ को रणवीर सिंह ने फ़िल्म ’83’ में कट-कॉपी-पेस्ट कर दिया है

Kundan Kumar

आपने निर्देशक कबीर खान की अगली फ़िल्म ’83’ की कास्ट के बारे में जान लिया होगा. क्रिकेटर कपिल देव की भूमिका निभाने वाले रणवीर सिंह का लुक भी देख लिया होगा. अब रणवीर सिंह को कपिल देव का मशहूर ‘नटराज शॉट’ लगाते देखिए. 

‘नटराज शॉट’ की तस्वीर कबीर खाने ने अपनी प्रोफ़ाइल पर पोस्ट की और कैप्शन में कपिल देव की वर्ल्ड कप की उस इनिंग के बारे में लिखा जिसे तत्कालीन कारणों से टीवी पर नहीं दिखाया गया था. इस मैच में कपिल देव ने 175 रनों की पारी खेल वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. 

निर्देशक कबीर खान ने कपिल देव के शॉट को बारीकी से फ़िल्माया है और रणवीर सिंह ने इसे हू-ब-हू उतार दिया है. 

’83’ भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा जीते गए पहले वर्ल्ड कप की कहानी है. टीम की अगुवाई कपिल देव ने की थी और वेस्ट इंडीज़ को हरा कर वर्ल्ड कप अपने नाम किया था. 

इस फ़िल्म में दीपिका पादुकोण, पंकज त्रिपाठी, चिराग पाटिल, हार्डी संधु, सक़िब सलीम आदि कलाकार अन्य क्रिकेट खिलाड़ियों की भूमिका में होंगे. यह फ़िल्म 10 अप्रेल, 2020 में रिलीज़ होगी.  

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”