पद्मावत, सिम्बा और गली बॉय, लगातार तीन सुपरहिट फ़िल्म देने के बाद रणवीर सिंह एक बार फिर से एक मज़ेदार फ़िल्म लेकर आ रहे हैं. रणवीर की इस नई फ़िल्म का नाम ‘जयेशभाई ज़ोरदार’ है. इसका फ़र्स्ट लुक आज जारी किया गया है.
जैसा कि इसके नाम से ही प्रतीत हो रहा है कि फ़िल्म गुजराती पृष्ठभूमि पर आधारित होगी. फ़िल्म में रणवीर एक गुजराती छोकरे का किरदार निभाने जा रहे हैं. रणवीर रामलीला के बाद एक बार फिर से गुजराती छोकरे के किरदार में दिखाई देंगे.
रणवीर सिंह हर बार अपने किरदार से फ़ैंस को चौंकाते हैं. इस बार भी ऐसा ही कुछ होने जा रहे है. इस फ़िल्म के लिए रणवीर ने अपना वज़न काफ़ी कम किया है. अपनी अन्य फ़िल्मों की तरह ही रणवीर इस फ़िल्म में भी ‘ज़ोरदार’ नज़र आने वाले हैं.
फ़िल्म के फ़र्स्ट लुक में रणवीर पोलका डोट्स ऑरेंज कलर की टी-शर्ट और फ़ेडेड जींस में जंच रहे हैं. पोस्टर में रणवीर सिंह के पीछे बहुत सारी लेडीज़ घूंघट डाले खड़ी नजर आ रही हैं. इस दौरान वो महिलाओं की रक्षा करते हुए नज़र आ रहे हैं.
फ़िल्म में रणवीर सिंह के अपोजिट तमिल एक्ट्रेस शालिनी पांडे होंगी. शालिनी तमिल फ़िल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ में मुख़्य किरदार निभा चुकी हैं. ये उनकी पहली हिंदी फ़िल्म होगी. इसको दिव्यांग ठक्कर ने डायरेक्ट किया है, जबकि इसका प्रोड्यूसर यशराज स्टूडियो है.
हालांकि, ‘जयेशभाई ज़ोरदार’ की रिलीज़ डेट अभी तय नहीं की गयी है, लेकिन कहा जा रहा है कि ये फ़िल्म अगले साल अगस्त महीने तक सिनेमा घरों तक पहुंच जाएगी.
बता दें कि रणवीर जल्द ही कबीर खान की बहुचर्चित फ़िल्म ’83’ में नज़र आने वाले हैं. जिसमें वो पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव का किरदार निभाने जा रहे हैं. फ़िल्म में उनके अपोज़िट दीपिका पादुकोण होंगी.
रणवीर आख़िरी बार जोया अख्तर की फ़िल्म ‘गली बॉय’ में आलिया भट्ट के साथ नज़र आए थे. ये फ़िल्म सुपरहिट रही थी. ‘गली बॉय’ को इस साल भारत की ओर से ऑस्कर में भेजा गया है.