बिना गोली-बंदूक के Instagram पर क़हर ढा रहे हैं अभिनेता रणवीर सिंह, यक़ीन न हो तो ख़ुद देख लो

Sanchita Pathak

बॉलीवुड के ‘खिलजी’ उर्फ़ रणवीर सिंह. अक्सर अपनी अतरंगी ड्रेसिंग सेन्स और एक से बढ़कर एक किरदारों के लिए जाने जाते हैं.  

रणवीर ने बीते बुधवार को इंस्टाग्राम पर ये तस्वीर डाली और लिखा ‘Felt Swole Might Delete Later’ 

क्लासिक Man Bun के साथ रणवीर किसी ग्रीक गॉड से कम नहीं लग रहे थे.  


तस्वीर पर कई लोगों ने कमेंट किया पर एक कमेंट पर रणवीर के एक रिप्लाई ने सबका ध्यान खींचा 

अब काम-धंधा न होने पर अगर कोई ऐसा लुक बना ले तो क्या ही बात है! एक तरह से काफ़ी इंस्पिरेश्नल बात भी है, क्योंकि अक्सर हम खाली समय का सही इस्तेमाल नहीं कर पाते.  

तस्वीर पर लोगों ने वाह-वाह की क़तार लगा दी-  

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”