बॉलीवुड के ‘खिलजी’ उर्फ़ रणवीर सिंह. अक्सर अपनी अतरंगी ड्रेसिंग सेन्स और एक से बढ़कर एक किरदारों के लिए जाने जाते हैं.
रणवीर ने बीते बुधवार को इंस्टाग्राम पर ये तस्वीर डाली और लिखा ‘Felt Swole Might Delete Later’
क्लासिक Man Bun के साथ रणवीर किसी ग्रीक गॉड से कम नहीं लग रहे थे.
तस्वीर पर कई लोगों ने कमेंट किया पर एक कमेंट पर रणवीर के एक रिप्लाई ने सबका ध्यान खींचा
अब काम-धंधा न होने पर अगर कोई ऐसा लुक बना ले तो क्या ही बात है! एक तरह से काफ़ी इंस्पिरेश्नल बात भी है, क्योंकि अक्सर हम खाली समय का सही इस्तेमाल नहीं कर पाते.
तस्वीर पर लोगों ने वाह-वाह की क़तार लगा दी-