हिंदी सिनेमा(Hindi Cinema) के गोल्डन पीरियड(Golden era) को बड़े ही प्यार से याद किया जाता है. एवरग्रीन फ़िल्मों से लेकर दिग्गज अभिनेताओं और डायरेक्टर्स, गीतकार तक इस समय ने बॉलीवुड(Bollywood) को ऐसे मुक़ाम तक पहुंचाया है जिसकी तुलना कभी की नहीं जा सकती है. बॉलीवुड के गोल्डन एरा की फ़िल्मों को आज तक की सबसे बड़ी फ़िल्मों में से एक माना जाता है. आज उस गोल्डन एरा का जश्न मनाने के लिए राइटर आपके लिए कुछ यादगार और अनमोल तस्वीरें लेकर आई है.
ये भी पढ़ें: 80s-90s वाला बॉलीवुड पसंद है? तो ये 12 दुर्लभ तस्वीरें आपको देखनी चाहिए
1. राज कपूर
2. स्मिता पाटिल
3. कादर ख़ान
ये भी पढ़ें: ये 15 तस्वीरें उनके लिए जो बॉलीवुड के सुनहरे समय को हमेशा याद करते हैं