इस पुरानी तस्वीर में शाहरुख़ संग फ़ुटबॉल खेलते दिख रहे हैं दिग्गज कपिल देव, देखिये ये शानदार फ़ोटो

Abhilash

तस्वीरें क़माल की चीज़ होती हैं. आप किसी एक पल में जी रहे हैं और उस पल की किसे ने तस्वीर ले ली. फिर सालों बाद जब आप उस तस्वीर को देखते हैं तो फ़ौरन उस पल में जा सकते हैं. हमारे चहेते सेलेब्स और एथलीट्स की पुरानी तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया में  समय समय पर वायरल होती रहती हैं और फैंस उन्हें देख कर खुश हो जाते हैं.

इसी क्रम में सोशल मीडिया में एक और फ़ोटो वायरल है. इस फ़ोटो में एक नहीं, 4 सेलेब्स हैं. तस्वीर में भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान कपिल देव फुटबॉल खेलते हुए नज़र आ रहे हैं. साथ में शाहरुख़ ख़ान, सोहेल ख़ान और दीपक तिजोरी जैसे कलाकार दिख रहे हैं. 

Reddit

फ़ोटो में शाहरुख़ ख़ान आधे ज़मीन में बॉल को किक मारते हुए नज़र आ रहे हैं वहीं कपिल देव और दीपक तिजोरी की नज़र भी फुटबॉल में ही है. सोहेल ख़ान दूर खड़े हुए हैं.

लोगों के आये मज़ेदार रिएक्शन:

फ़ोटो सोशल मीडिया में पहुंची और लोगों ने इस पर मज़ेदार रिएक्शन दिए:

आपको बताते चलें कि कपिल देव की बयोपिक फ़िल्म 83 बन रही है जो 2021 में लॉन्च होगी. फ़िल्म में कपिल देव की भूमिका रणवीर सिंह निभाएंगे. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”