तस्वीर देख कर आप यक़ीनन इस लड़की को पहचान नहीं पाए होंगे. इसलिए हम बता दें कि ये बच्ची कोई और नहीं, बल्क़ि एशिया के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की पत्नी नीता अंबानी (Nita Ambani) हैं. नीता लोगों के बीच एक फ़ैशन आइकन के रूप में भी फ़ेमस हैं. उनकी फ़ैशन सेंस और स्टाइल के बहुत से लोग फ़ैन हैं. मगर बहुत कम लोग जानते हैं कि वो एक क्लासिकल डांसर भी हैं. (Rare Photos Of Nita Ambani Performing Bharatanatyam As A Child)
एक मध्यमवर्गीय गुजराती परिवार में जन्मी नीता का शुरू से ही कला का प्रति झुकाव रहा है. स्कूल के दिनों से ही वो क्लासिक डांस कर रही हैं. वो कई बार अपनी इस कला का हुनर स्टेज पर दिखा चुकी हैं. नीता अंबानी को डांस करना इसलिए भी पंसद है कि इससे उनका सारा स्ट्रेस ख़त्म हो जाता है. (Nita Ambani Childhood Photos)
नीता अंबानी की बचपन की ये तस्वीरें उनके डांस के प्रति लगाव का सुबूत हैं. पहली तस्वीर में नीता को एक पारंपरिक पोशाक पहने और भरतनाट्यम करते हुए देखा जा सकता है.
Rare Photos Of Nita Ambani Performing Bharatanatyam As A Child
दूसरी तस्वीर में नीता को एक विशाल नटराज प्रतिमा के सामने मंच पर खड़े होकर परफ़ॉर्म करते हुए देखा जा सकता है. ये तस्वीर उनके युवा दौर की है.
वहीं, तीसरी तस्वीर में नीता क्लासिकल डांस परफ़ॉर्मेंस के दौरान बेमिसाल एक्सप्रेशन देते हुए नज़र आ रही हैं.
बता दें, 6 साल की उम्र से ही नीता अंबानी डांस कर रही हैं. दिलचस्प बात ये है कि धीरूभाई अंबानी ने अपने बेटे मुकेश अंबानी के लिए नीता को एक डांंस परफ़ॉर्मेंस के दौरान ही पसंद किया था. दरअसल, नीता को 20 साल की उम्र में नवरात्रि के मौके पर मुंबई के बिरला मातोश्री में कल्चरल प्रोग्राम में परफॉर्मेंस देनी थी. इस प्रोग्राम में धीरूभाई अंबानी और मां कोकिलाबेन भी पहुंचे थे. उन्हें नीता और उनका डांस काफी अच्छा लगा और मन-ही-मन उन्होंने बेटे मुकेश के लिए उन्हें उपसंद कर लिया था.
इसके अगले ही दिन धीरूभाई ने नीता के घर फ़ोन लगाया और नीता के पिता से बात की. फिर मुकेश अंबानी को भी नीता से प्यार हो गया और दोनों की 8 मार्च 1984 को शादी हो गई.
ये भी पढ़ें: नीता अंबानी पहनती हैं दुनिया की सबसे महंगी साड़ी, चलिए जानते हैं उस Saree की ख़ासियत