‘रसोड़े में कौन था?’
इस ऐतिहासिक डायलॉग ने वो कमाल कर दिखाया जो अच्छे अच्छे फ़िल्मों के डायलॉग नहीं कर पाते! टीवी न्यूज़ डिबेट में भी ज़िक्र हो गया.
साथ निभाना साथिया के इस डायलॉग को म्यूज़िक कंपोज़र यश मुखाटे ने Mashup किया और ये वायरल हो गया. इतना वायरल की कोकिला बेन ने भी Mashup पर अपनी राय रखी थी, डायलॉग को दोबारा एक्ट करके दिखाया था.
अब साथ निभाना साथिया 2 में इस सीन को कुछ फेर-बदल के साथ दोबारा शूट किया गया है.
सीरियल के निर्माताओं ने सीन का प्रोमो शेयर किया.
इस बार कोकिला का गु़स्सा गहना और गोपी बहू पर फूटा है. किसी ने प्रसाद में अंडा मिला दिया था और कोकिला इस बात से नाराज़ दिखीं.
19 अक्टूबर से साथ निभाना साथिया 2 स्टार प्लस पर शुरू हुआ. इस शो में रूपल पटेल, देवोलीना भट्टाचार्या, मोहम्मद नज़ीम, स्नेहा जैन और हर्ष नागर लीड रोल्स में हैं.
प्रोमो देखकर लोगों की प्रतिक्रियाएं-