बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन बहुत जल्द ही फ़िल्म ‘केजीएफ़-2’ से एक्टिंग की दुनिया में वापसी करने वाली हैं. इस फ़िल्म में वो साउथ के सुपरस्टार यश और बॉलीवुड स्टार संजय दत्त के साथ नज़र आएंगी. इन दिनों रवीना टंडन सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव हैं. वो अकसर अलग-अलग मुद्दों पर अपनी राय बेबाकी से शेयर करती नज़र आती हैं.
लेकिन इस बार रवीना टंडन ने एक मीम शेयर किया है. उन्होंने इस मीम को बिना कैप्शन के शेयर किया, मगर ये इतना फ़नी है कि लोग इसे देख कर अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं.
ये एक ट्रैवल मीम है, जिसमें उम्मीद बनाम वास्तविकता (Expectation Vs Reality) दिखाई गई है. इस मीम को किसने बनाया ये तो नहीं पता, लेकिन ये काफ़ी दिनों से सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो रहा है. रवीना ने भी इसे अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर कर दिया.
रवीना टंडन के शेयर करने के बाद इस मीम को हज़ारों लाइक्स और कमेंट मिल चुके हैं. आप भी देखिए लोगों के रिएक्शन:
रवीना टंडन की इस पोस्ट को देख कर आपको हंसी आई कि नहीं?
Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.