आजकल हम सभी घर पर ही बैठे हैं. बाहर निकलना नहीं है तो बहुत ज़्यादा ही टाइम खाते में बच रहा. फ़ोन भी पूरा छान डाला लेकिन कुछ नया मिल ही नहीं रहा. अब ऐसे में क्या करें? अगर आप भी ऐसा ही सोच रहे हैं तो ज़रा ठहरिए. तनिक Netflix खोल लीजिए. काहे कि संजय मिश्रा हमेशा कि तरह इस बार भी ग़ज़ब ढा रहे हैं. जी हां, उनकी नई मूवी ‘कामयाब’ इस प्लेटफ़ॉर्म पर आ गई है.
6 मार्च 2020 को रिलीज़ हुई इस फ़िल्म को हार्दिक मेहता ने डारयरेक्ट किया है और मनीष मुंद्रा इसके प्रोड्यूसर हैं. 3 मई को ये Netflix पर भी आ गई है. इस फ़िल्म के ज़रिए कैरेक्टर अभिनेताओं के संघर्ष और उतार-चढ़ाव पर रोशनी डाली गई है. अब इस मूवी को इंटरनेट पर लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है.
फ़िल्म देखने से पहले ये 20 ट्वीट पढ़ लीजिए.
तो ढोली Netflix पर जाओ एंड जस्ट चिल.