Netflix पर संजय मिश्रा की ‘कामयाब’ देखने से पहले ये 20 ट्वीट ज़रूर पढ़ें

Abhay Sinha

आजकल हम सभी घर पर ही बैठे हैं. बाहर निकलना नहीं है तो बहुत ज़्यादा ही टाइम खाते में बच रहा. फ़ोन भी पूरा छान डाला लेकिन कुछ नया मिल ही नहीं रहा. अब ऐसे में क्या करें? अगर आप भी ऐसा ही सोच रहे हैं तो ज़रा ठहरिए. तनिक Netflix खोल लीजिए. काहे कि संजय मिश्रा हमेशा कि तरह इस बार भी ग़ज़ब ढा रहे हैं. जी हां, उनकी नई मूवी ‘कामयाब’ इस प्लेटफ़ॉर्म पर आ गई है. 

economictimes

6 मार्च 2020 को रिलीज़ हुई इस फ़िल्म को हार्दिक मेहता ने डारयरेक्ट किया है और मनीष मुंद्रा इसके प्रोड्यूसर हैं. 3 मई को ये Netflix पर भी आ गई है. इस फ़िल्‍म के ज़रिए कैरेक्टर अभिनेताओं के संघर्ष और उतार-चढ़ाव पर रोशनी डाली गई है. अब इस मूवी को इंटरनेट पर लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है. 

फ़िल्म देखने से पहले ये 20 ट्वीट पढ़ लीजिए. 

तो ढोली Netflix पर जाओ एंड जस्ट चिल. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”