Real Incidents Shown In Film Jawan: फ़िल्म ‘जवान’ सिनेमाघरों में तहलका मचा रही है. फ़िल्म की रिलीज़ के 5वें दिन ही ‘जवान’ ने 287 करोड़ रुपयों का बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन कर लिया है. इसी के साथ फ़िल्म शाहरुख़ खान की एक्टिंग से लेकर बहुत से अहम और रियल हादसों के भी बारे में भी बात की गई है. इसमें कोई दो राय वाली नहीं है कि शाहरुख़ खान ने हर एक मुद्दे को बहुत ही अच्छी तरीके से पेश किया था. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको फ़िल्म ‘जवान’ में दिखाए गए उन रियल-लाइफ़ हादसों की लिस्ट दिखाते हैं.
ये भी पढ़ें: SRK स्टारर Jawan के पर्दे के पीछे के 5 रोचक फैक्ट्स, जिनको सुनकर आपको पहली बार में यकीन नहीं होगा
आइए दिखाते हैं आपको फ़िल्म ‘जवान’ में दिखाए गए रियल हादसे-
Real Life Incidents Shown In Film Jawan
फ़िल्म ‘जवान’ की कहानी के इर्द-गिर्द बहुत सी चर्चाएं चल रही थी. लेकिन रिलीज़ के बाद ऑडियंस को फ़िल्म बहुत पसंद आई. फ़िल्म के डायलॉग्स से लेकर शाहरुख़ के डेडली लुक्स तक. वहीं शाहरुख़ ने पहले बार साउथ-इंडियन निर्देशक के साथ फ़िल्म थी. इसीलिए 2 घंटे 45 मिनट की फ़िल्म में एक्शन और कुछ राजनीती और एंटरटेनमेंट जगत के रेफ़्रेन्स भी दिए गए है. फ़िल्म में भारत में हुए कुछ ख़ौफ़नाक हादसों को दिखाया गया है. देखिए-
1- भोपाल गैस त्रासदी (1984)
भोपाल गैस त्रासदी (Bhopal Gas Tragedy) का केमिकल हादसा 1984 को 2-3 दिसंबर को हुआ था. जिसमें 5 लाख से ज़्यादा लोगों को इस ज़हरीली गैस का सामना करना पड़ा था. ऑफ़िशियल नंबर्स का अबतक पता नहीं, लेकिन लगभग 2,259 लोगों की मौत हुई थी. फ़िल्म ‘जवान’ में शाहरुख़ खान और उसकी टीम ने फैक्ट्री को बंद करवाने का काम किया है.
2- विज़ाग गैस लीक (2020)
विज़ाग गैस लीक 2020 में LG Polymers में हुआ था. ये ट्रैजिक और ख़ौफ़नाक हादसा लोगों को आज भी याद है. विशाखापट्नम (आंध्र प्रदेश) हुए इस हादसे में 12 लोगों की मौत और करीबन 500 लोग घायल हुए थे. फ़िल्म ‘जवान’ में सीधे इस केस के बारे में बताया गया है.
3- मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का संदर्भ
फ़िल्म में शाहरुख़ खान देशहित के बारे में बात करते नज़र आ रहे हैं. जो कथित तौर पर अरविंद केजरीवाल के जनता को दिए भाषण से मिलते जुलते है.
4- किसानों की आत्महत्या
फ़िल्म में ‘फार्म बिल’ को लेकर भी बात हुई है. जहां किसानों के आत्महत्या के मुद्दों को भी उठाया गया है. फ़िल्म में दिखाया गया है कि कैसे शाहरुख़ खान किसानों के मासियाह बनकर अमीरों से पैसे लेकर गरीबों को उनके लोन चुकाने के लिए देते हैं.
5- गोरखपुर हॉस्पिटल मौत
इसके अलावा फ़िल्म में ‘गोरखपुर हॉस्पिटल मौतों’ के बारे में दिखाया गया है. 2017 में गोरखपुर सरकारी हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की कमी से 63 बच्चों की मौत हो गई थी. इस केस में डॉक्टर कफ़ील खान ने बहुत ही अहम किरदार निभाया था. जहां उन्होंने उन मासूम बच्चों को बचाने की कोशिश की थी. फ़िल्म में डॉ. कफ़ील का किरदार इरम यानी सान्या मल्होत्रा ने निभाया है.
6- करोड़ों रुपयों का लोन किया माफ़
गुजरात विधानसभा के दौरान अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में विरोधी पार्टी पर निशाना साधा था. जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपने अमीर दोस्तों के करोड़ों रुपये माफ़ करके, गरीबों पर टैक्स बढ़ाने का इलज़ाम लगाया था. फ़िल्म ‘जवान’ में इस मुद्दे पर भी प्रकाश डाला गया है.
7- राष्ट्रवाद का रेफेरेंस
8- फ़िल्म ‘शोले’ का संदर्भ
फ़िल्म में शाहरुख़ का कंधे पर बेल्ट रखने वाला पोस्टर बिलकुल फ़िल्म ‘शोले’ के गब्बर की तरह है.
ये भी पढ़ें: एक छींक की वजह से शाहरुख़ को क्यों कहनी पड़ी थी जवान के लिए हां, पढ़िए ये दिलचस्प क़िस्सा