रेड कारपेट पर सेलिब्रिटीज़ के आते ही सारे कैमरे उनकी ड्रेस और उनके लुक्स पर फ़ोकस करने लगते हैं. किस स्टार ने कौन से डिज़ाइनर के कपड़े पहने हैं, किस हीरो ने कौन सा सूट पहना है. ऐसे ही एक कैमरे का फ़ोकस धीरे-धीरे एक्ट्रेस की Sandals पर भी गया.
किसी पार्टी या इवेंट में किसी एक्ट्रेस के शूज़ पर आपने कभी गौर किया हो, तो वो हमेशा ही एक साइज़ बड़े होते हैं. जानते हैं क्यों?
ये आराम का मामला है!
इवेंट्स या पार्टी में अभिनेत्रियों को ज़्यादा देर तक हील्स या सैंडल्स को पहनना पड़ता है, जिसकी वजह से पैरों में दर्द या छाले होने का डर रहता है. इसलिए इन्होंने इससे बचने का एक तोड़ निकाल लिया.
सभी एक्ट्रेस अपने साइज़ से एक-दो साइज़ बड़ी हील्स पहनती हैं, ताकि वो ज़्यादा देर तक उनमें Comfortable रह सकें. ढीले हील्स या शूज़ पैरों पर प्रेशर नहीं डालते, जिस वजह से कोई बीमारी होने का चांस नहीं रहता.
ये लोग Shoe Bite से बचने के लिए डबल साइड टेप लगाती हैं. सिलिकॉन पैड्स लगाने से ढीले शूज़ में आप फिसलते नहीं हैं और आराम भी रहता है.
अब पता चला, ये इतने आराम से हाई हील्स में कैसे डांस कर लेती हैं!