नरगिस दत्त की इन 14 Black & White फ़ोटोज़ सिमटे हुए हैं उनकी ज़िन्दगी के बेहद ख़ूबसूरत और हसीन पल

J P Gupta

Nargis Dutt Death Anniversary: नरगिस दत्त बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक हैं. उन्होंने बॉलीवुड को ‘बरसात’, ‘आवारा’, ‘श्री 420’, चोरी-चोरी, दीदार  और ‘मदर इंडिया’ जैसी कई सुपरहिट फ़िल्में दी हैं. बॉलीवुड के शोमैन कहे जाने वाले राज कपूर के साथ उनकी ऑनस्क्रीन जोड़ी खूब जमती थी. नरगिस दत्त(Nargis Dutt) ने फ़ेमस इंडियन एक्टर और राजनेता सुनील दत्त के साथ शादी की थी.

चलिए आज नरगिस दत्त की कुछ पुरानी तस्वीरों के जरिये उनसे जुड़ी यादों को एक बार फिर से जी लेते हैं.

1. नरगिस दत्त ने एक दर्जन से भी अधिक फ़िल्में राज कपूर के साथ की थी. उनकी जोड़ी पर्दे पर हिट थी.  

indianexpress

ये भी पढ़ें: अपने दोस्तों की फ़ोटो कैसे ख़राब की जाती है, बॉलीवुड के इन Photobombers से सीखना चाहिए

2. फ़िल्म ‘इत्तेफ़ाक’ के एक कार्यक्रम में राजेश खन्ना, नरगिस, बी. आर. चोपड़ा, यश चोपड़ा और अन्य आर्टिस्ट. 

indianexpress

ये भी पढ़ें: मोहब्बतें से लेकर अग्निपथ तक बॉलीवुड की ये 15 फ़िल्में, हॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फ़िल्मों की कॉपी थीं

3. नर्गिस दत्त ने 1958 में एक्टर सुनील दत्त के साथ शादी की थी.

indianexpress

4. एक कार्यक्रम में राखी, वहीदा रहमान के साथ बैठीं नरगिस दत्त.

indianexpress

5. इनकी फ़िल्म मदर इंडिया को 1958 में सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फ़िल्म की कैटेगरी में ऑस्कर के लिए भेजा गया था. इसे नॉमिनेशन भी मिला था. 

indianexpress

6. फ़ेमस एक्टर दीलिप कुमार और प्रदीप कुमार के साथ भी नरगिस दत्त ने कई फ़िल्में की थीं. 

indianexpress

7. फ़िल्म ‘अंदाज़’ में राज कपूर और दिलीप कुमार के साथ नरगिस दत्त. 

indianexpress

8. नरगिस दत्त और राजकुमार. 

indianexpress

9. 1964 के कान इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल के एक कार्यक्रम में हॉलीवुड एक्ट्रेस Alexamndra Slaska का अभिनंदन करती नरगिस दत्त. 

indianexpress

10. इंदिरा गांधी के साथ फ़ोटो खिंचवाता दत्त परिवार. 

indianexpress

11. निरूपा रॉय और वहीदा रहमान के साथ एक फ़िल्म के सेट पर बातें करती नरगिस दत्त. 

indianexpress

12. देव आनंद, कल्पना कार्तिक, आनंद पाल और निर्देशक एच.एस. रवैल के साथ सुनील दत्त और नरगिस. 

indianexpress

13. नरगिस दत्त और उनकी फ़ैमिली. 

indianexpress

14. अपने दोस्तों के साथ न्यू ईयर पार्टी का लुत्फ़ उठाती नरगिस दत्त. 

indianexpress

नरगिस दत्त भले ही इस दुनिया में न हों लेकिन वो अपनी फ़िल्मों के ज़रिये सदा हमारे दिलो ज़िंदा रहेंगी.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”