इन 22 डायलॉग्स में ऋषि कपूर के हर रोल की यादें हैं, कर्ज़ का रवि वर्मा हो या अग्निपथ का रऊफ़ लाला

Akanksha Tiwari

On Rishi Kapoor’s Death Anniversary: 2020 सबसे बुरे साल के रूप में जाना जायेगा. इस बुरे साल ने हिंदी सिनेमा के बहुत से दिग्गज़ अभिनेताओं को छीन लिया. इन्हीं में से एक हम सबके चेहते ऋषि कपूर भी थे. चिंटू जी का जाना हिंदी सिनेमा के लिये एक बड़ी क्षति है और इससे उभरना नामुमकिन है. ऋषि कपूर ने बाल कलाकार के रूप में अभिनय की शुरूआत की थी और उसके बाद वो जिस तरह से कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ते गये. वो क़ाबिले-ए-तारीफ़ था. उनके चेहरे पर हमेशा एक मुस्कान रहती, जब भी बात करते शरीर में जोश और एनर्जी दिखाई देती. इसी जोश और एनर्जी ने उनके किरदारों को भी यादगार बना दिया है.

ऋषि कपूर के उन्हीं यादगार किरदारों से कुछ शानदार डायलॉग खोज कर लाये हैं. 

चिंटू जी आपकी भरपाई तो कोई नहीं कर पायेगा, पर हां सिनेमा के इतिहास में आपके ये डायलॉग्स याद बन कर सबके साथ रहेंगे.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”