‘घर से निकलते ही, कुछ दूर चलते ही’ ये एक्ट्रेस फ़िल्में छोड़ कर Google के लिए काम करने लगी!

Sanchita Pathak

घर से निकलते ही कुछ दूर चलते ही… रिमेक नहीं ओरिजनल वाला गाना… याद आया? 

‘पापा कहते हैं’ का ये गाना आज भी पहले जितना ही मशहूर है. इस फ़िल्म की अभिनेत्री मयूरी कांगो उस दौर में लड़कों का Crush थी.

मयूरी ने कुछ फ़िल्में करके अभिनय की दुनिया को अलविदा कह दिया था और डिजिटल एडवर्टाइज़िंग वर्ल्ड से जुड़ गई थी. Indian Express के मुताबिक, मयूरी Google India के साथ बतौर Industry Head- Agency Business जुड़ने वाली हैं.   

Indian Express

इससे पहले मयूरी Performics की Managing Director थीं.


15 साल की उम्र में मयूरी ने IIT-कानपुर के बजाए एक्टिंग की दुनिया को चुना. 1995 में आई नसीम से उन्होंने अपनी करियर की शुरुआत की.   

TOI

कुछ फ़िल्में करने के बाद 2003 में उन्होंने शादी कर ली. इसके बाद उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ़ न्यूयॉर्क से मार्केटिंग व फ़ाइनैंस से एमबीए किया. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”