मुकेश अंबानी की ही तरह ही करोड़पति और अरबपति हैं उनके ये 6 रिश्तेदार, जानिए इनकी नेटवर्थ

Kratika Nigam

Mukesh Ambani’s Richest Relatives: अरबपति मुकेश अंबानी दुनिया के सबसे अमीर बिज़नेसमैन की लिस्ट में नम्बर 1 पर हैं. इनकी नेट वर्थ (Net Worth) 7.5 लाख करोड़ रुपये (90.6 बिलियन डॉलर) है. मुकेश अंबानी के पास दुनियाभर में बेहद महंगी प्रॉपर्टीज़ हैं. अभी तक आप सबने मुकेश अंबानी की नेट वर्थ, प्रॉपर्टीज़ और बिज़नेस के बारे में जाना है. मगर मुकेश अंबानी से जुड़े उनके रिलेटिव्स भी कम पैसेवाले नहीं हैं. इनके रिश्तेदारों की लिस्ट में एक से बढ़कर अरबपति लोग शामिल हैं.

https://www.instagram.com/p/CuRl4F3sGDC/

ये भी पढ़ें: खिलौनों की दुकान से लेकर आलीशान मकान तक, मुकेश अंबानी हैं इन 7 महंगी चीज़ों के मालिक

आइए जानते हैं मुकेश अंबानी के अरबपति रिश्तेदारों (Mukesh Ambani’s Richest Relatives) के बारे में.

1. रसेल मेहता (Russell Mehta)

रसेल मेहता मुकेश अंबानी की बड़ी बहू श्लोका मेहता के पिता हैं, जो हीरों के बहुत बड़े व्यापारी हैं. इनकी नेट वर्थ 3000 करोड़ रुपये है.

https://www.instagram.com/p/CrdEw08o_0h/

2. वीरेन मर्चेंट (Viren Merchant)

वीरेन मर्चेंट की नेट वर्थ 755 करोड़ रुपये है. बिज़नेसमैन वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट हैं, जो मुकेश अंबानी की होने वाली छोटी बहू हैं. इनकी शादी मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी से होने वाली हैं.

Image Source: zoomnews

3. नीना कोठारी (Nina Kothari)

मुकेश अंबानी औ अनिल अंबानी की बहन नीना कोठारी Kothari Sugars And Chemicals Limited की चेयरपर्सन हैं. इनकी नेट वर्थ 52.4 करोड़ रुपये है.

https://www.instagram.com/p/Cu8psSdtzN9/?img_index=1

4. निखिल आर. मेसवानी (Nikhil R. Meswani)

मुकेश अंबानी के भतीजे निखिल आर. मेसवानी केमिकल इंजीनियर हैं, जो रिलायंस इंडस्ट्रीज़ का एक अहम् हिस्सा हैं. इनकी नेट वर्थ 24 करोड़ रुपये हैं.

Image Source: mashable

5. अजय पीरामल (Ajay Piramal)

बिज़नेसमैन अजय पीरामल मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी के ससुर हैं और आनंद पीरामल के पिता हैं. अजय पीरामल, Piramal Group के चेयरमैन हैं. इनकी नेट वर्थ 28 हज़ार करोड़ रुपये है.

https://www.instagram.com/p/Cqdd5zTPtMh/

6. हितल मेसवानी (Hital Meswani)

निखिल आर. मेसवानी के बड़े भाई हितल मेसवानी भी रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के अहम लोगों में से एक हैं. ये साल 1990 से इस इंडस्ट्रीज़ से जुड़े हैं.

Image Source: telegraphindia

ये भी पढ़ें: ये भी हैं ‘अंबानी ब्रदर्स’, जानिए अनिल अंबानी के कम फ़ेमस बच्चों से जुड़ी हर जानकारी

बड़े लोगों के रिश्तेदार भी बड़े होते हैं. मुकेश अंबानी के सभी रिश्तेदार बड़े-बड़े बिज़नेसमैन हैं किसी का हीरे का बिज़नेस हैं तो किसी का दवाइयों का. बड़े लोग बड़ी-बड़ी बातें.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेहद प्यारी है कुशा कपिला और ज़ोरावर की लव स्टोरी, जो एक ड्रिंक से शुरू हुई थी
Brahmanandam: साउथ का वो कॉमेडियन, जिसकी नेटवर्थ के आगे कपिल शर्मा और जॉनी लिवर की कमाई भी कम है
नीता अंबानी के पास हैं करोड़ों रुपये के ये 9 Handbag, जानिए इनमें से सबसे सस्ता बैग कितने का है
जानिए ‘क्रिमिनल जस्टिस’ और ‘मिर्ज़ापुर’ से फ़ेमस हुए एक्टर विक्रांत मैसी के बारे में अनकही बातें
ईशा अंबानी हैं करोड़ों की क़ीमत वाली इन 5 महंगी चीज़ों की मालकिन, इनके घर की क़ीमत होश उड़ा देगी
महारानी गायत्री देवी, वो महिला जिन्होंने निडरता और निर्भीकता के साथ फ़ैशन की नई परिभाषा गढ़ी