टीवी के इन 8 चाइल्ड एक्टर्स के पास है करोड़ों की संपत्ति, कमाई जानकर उड़ जाएंगे होश

Vidushi

Richest TV Child Actors : हमने अपने फ़ेवरेट चाइल्ड एक्टर्स को कई टीवी शोज़ में देखा है और उनकी ऑन स्क्रीन मासूम और एडोरेबल एक्टिंग फैन्स को काफ़ी पसंद आती है. इन सभी एक्टर्स ने शोज़ में एक्टिंग और अपनी स्कूल लाइफ़ को काफ़ी अच्छे तरीक़े से बैलेंस किया था. हालांकि, अब कई सारे चाइल्ड एक्टर्स बड़े हो गए हैं और अपने लाइफ़ और करियर में काफ़ी अच्छा कर रहे हैं. हाल ही में, हमने जन्नत जुबैर को ख़तरों के ख़िलाड़ी सीज़न 12 में देखा. वहीं, अनुष्का सेन कोरियाई फ़िल्मों में अपने डेब्यू की तैयारी कर रही हैं.

तो आइए आज हम आपको कुछ चाइल्ड एक्टर्स के बारे में बता देते हैं, जिन्होंने काफ़ी पॉपुलैरिटी हासिल की है और उनकी गिनती टीवी के सबसे अमीर चाइल्ड एक्टर्स में की जाती है.

1- जन्नत जुबैर

जन्नत जुबैर ने बतौर चाइल्ड एक्टर टीवी इंडस्ट्री में शो ‘दिल मिल गए’ से एंट्री ली थी और इसके बाद साल 2011 में फुलवा शो से पॉपुलैरिटी हासिल की. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जन्नत ‘ख़तरों के ख़िलाड़ी 12’ शो में सबसे ज़्यादा फ़ीस लेने वाली ख़िलाड़ी थीं. उन्होंने हर एपिसोड के 18 लाख रुपए लिए थे. रिपोर्ट के मुताबिक उनकी मासिक इनकम 25 लाख रुपए है और उनकी नेट वर्थ 3 मिलियन डॉलर है.

ये भी पढ़ें: ओरहान अवात्रामणि के बारे में जानिए सबकुछ, जो हैं अंबानी फ़ैमिली के ख़ास और स्टार किड्स के चहेते

2. अनुष्का सेन

अनुष्का सेन ने शो ‘बालवीर’ में ‘महर’ का कैरेक्टर निभाया था. अनुष्का अब कोरियाई फ़िल्मों में अपना डेब्यू करने वाली हैं. उनकी नेट वर्थ 16 करोड़ रुपए के क़रीब है और उनकी मासिक इनकम 5 लाख है. साथ ही वो सोशल मीडिया और ब्रांड प्रमोशन के ज़रिए भी पैसा कमाती हैं.

3. रुहानिका धवन

टीवी सीरियल ‘ये हैं मोहब्बतें’ की चाइल्ड एक्टर रुहानिका धवन ने रूही भल्ला और पीहू का क़िरदार निभाया था. वो ‘नच बलिए 9’ में भी थीं. उनकी नेट वर्थ 1 मिलियन डॉलर के क़रीब कथित तौर पर बताई जाती है. इसके साथ ही वो शो के हर एपिसोड के 15,000 रुपए चार्ज करती हैं. हाल ही में, उन्होंने 15 साल की उम्र में अपना पहला घर भी ख़रीदा है.

4. अश्नूर कौर

अशनूर कौर अपने शो ‘झांसी की रानी’ में प्राची का कैरेक्टर निभाने के लिए जानी जाती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी मासिक इनकम 4 लाख रुपए है. साथ ही वो शो के हर एपिसोड के 60,000 रुपए लेती हैं. इसके अलावा वो ब्रांड एंडोर्समेंट से भी कमाती हैं.

5. देव जोशी

देव जोशी ‘बालवीर’ का रोल निभाने के लिए जाने जाते हैं और प्रति एपिसोड 20,000-50,000 रुपए तक लेते हैं. उनकी कुल नेट वर्थ 5 मिलियन डॉलर बताई जाती है.

ये भी पढ़ें: मां-बाप के नक़्शे क़दम पर न चलकर ये 10 स्टार किड्स अन्य फ़ील्ड में गाड़ रहे हैं सफलता के झंडे

6. उल्का गुप्ता

उल्का गुप्ता ने रानी लक्ष्मीबाई शो में मनु का रोल निभाया था. वो हाल ही में टीवी शो बन्नी चाऊ होम डिलीवरी में देखी गई थीं. उनकी नेट वर्थ क़रीब 70-80 लाख रुपए है और 50,000 रुपए प्रति एपिसोड चार्ज करती हैं.

7. सिद्धार्थ निगम

सिद्धार्थ निगम ने अपना टीवी डेब्यू शो ‘महा कुंभ: एक रहस्य एक कहानी’ से किया था और इसके बाद वो टीवी शो ‘चक्रवती अशोका सम्राट’ में अपने चाइल्ड रोल अशोका के ज़रिए फ़ेमस हो गए थे. उन्होंने धूम 3 में यंग आमिर खान का क़िरदार भी निभाया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिद्धार्थ की मासिक इनकम 5 लाख रुपए है. वो हर एपिसोड के 40,000 रुपए चार्ज करते हैं.

8. अवनीत कौर

अवनीत कौर ने अपनी जर्नी ‘डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स’ से शुरू की थी. इसके बाद उन्होंने साल 2012 में टीवी की दुनिया में कदम रखा और शो ‘मेरी मां’ में झिलमिल का क़िरदार निभाती नज़र आईं. वो शो ‘अलादीन-नाम तो सुना होगा’ में ‘राजकुमारी जैस्मिन’ के रोल के लिए जानी जाती हैं. उनकी सालाना इनकम 1 करोड़ रुपए बताई जाती है और वो सोशल मीडिया, कैम्पेन और ब्रांड प्रमोशन से हर महीने 8 लाख रुपए कमा लेती हैं. उन्होंने अपना ख़ुद का एक लग्ज़री घर भी खरीदा है.

आपको ये भी पसंद आएगा
ये हैं पाकिस्तान की 7 एवरग्रीन ऑन-स्क्रीन जोड़ियां, जिनके लिए दीवाने हैं भारतीय दर्शक
KBC के इस सवाल का जवाब देकर मयंक बने सबसे युवा करोड़पति, क्या आप जानते हैं इस सवाल का जवाब?
KBC 15: क्या आप महाभारत के इन व्यक्तियों के जन्म का सही क्रम बता सकते हैं? धुरंधर ही दे पाएंगे जवाब
KBC 12 की तीसरी करोड़पति से पूछा गया था शिव पुराण से जुड़ा सवाल, ज्ञानी हो तो बताओ जवाब
KBC में 12 लाख 50 हज़ार रुपए के लिए पूछा गया रामायण से जुड़ा मुश्किल सवाल, क्या बता पाओगे इसका जवाब?
KBC 15: क्या आपके पास है वाल्मीकि रामायण से जुड़े 10 हज़ार रुपए के इस सवाल का सही जवाब?