फ़ोर्ब्स की Richest Self-Made Women लिस्ट में पहली बार शामिल हुआ रिहाना का नाम, मिला 33वां स्थान

J P Gupta

बियॉन्से का एक गाना है ‘Who Run The World’, जिसके जवाब में आवाज़ आती है ‘Girls’. फ़ोर्ब्स की Richest Self-Made Women की लिस्ट देखकर ये लाइनें सच लग रही हैं. इस साल की सबसे अमीर स्व-निर्मित महिलाओं की सूची जारी हो चुकी है और इसकी ख़ास बात ये है कि इसमें फ़ेमस पॉप सिंगर रिहाना को पहली बार शामिल किया गया है. 

Forbes’ Richest Self-Made Women America की लिस्ट में रिहाना को 33वां स्थान मिला है. इसका श्रेय उनके कॉस्मेटिक्स ब्रैंड Fenty Beauty को जाता है. इसकी वजह से उनकी कुल संपत्ति 44,07,71,10,000 रुपये(600 मिलियन डॉलर) हो गई है.

newsweek

रिहाना को अमेरिका की 40 से कम उम्र की सबसे अमीर महिलाओं की लिस्ट में शामिल किया गया है. उनके साथ इस सूची में Kylie Jenner, Madonna और Taylor Swift का भी नाम शुमार है.

thenewsfetcher

Forbes’ Richest Self-Made Women 2020 में पहला स्थान अमेरिका की फ़ेमस बिज़नेस विमेन Diane Hendricks को मिला है. ABC Supply की को-फ़ाउंडर Diane की नेट वर्थ(कुल संपत्ति) 5,87,46,80,00,000 रुपये (8 बिलियन डॉलर) है. 

rrstar

अमेरिका की मशहूर जर्नलिस्ट/एक्टर/लेखक Oprah Winfrey को इस लिस्ट में 9वां स्थान मिला है. उनकी कुल संपत्ति 1,90,92,71,00,000 रुपये(2.6 बिलियन डॉलर) है. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”