एक बेगुनाह के सिर से देशद्रोही का दाग मिटाने की कहानी बयां करता है, फ़िल्म ‘मुल्क’ का ट्रेलर

J P Gupta

सबसे बड़ा दुख क्या होता है? पेट भर रोटी न मिलना, सपनों का पूरा नहीं होना वगैरह-वगैरह. लेकिन इन सब से भी बढ़कर एक दुख होता है, वो है अपने ही देश में देशद्रोही कहलाया जाना. ये एक शब्द किसी के नाम के साथ जुड़ जाता है, तो उसका अपने समाज में, उसके अपने ही जीना हराम कर देते हैं. भले ही हो वो दोषी हो या न हो. इसी दुख-दर्द को पर्दे पर लोगों के सामने प्रस्तुत करेगी अनुभव सिन्हा की फ़िल्म मुल्क.

तापसी पन्नू, ऋषि कपूर और आशुतोष राणा स्टारर मुल्क का ट्रेलर हाल ही में रिलीज़ किया गया. इसे देखकर लगा कि एक अर्से बाद आषुतोष राणा और एक दमदार फ़िल्म देखने की हसरत पूरी होने वाली है.

फ़िल्म की कहानी मुराद अली(ऋषि कपूर) पर लगे देशद्रोही के इल्ज़ाम पर बेस्ड है. अपने देश के प्रति अपने प्यार को साबित करने की इस जंग में उसे और उसके परिवार को कैसे-कैसे हालातों का सामना करना पड़ता यही इसमें दिखाया गया है.

अब वकील बनी तापसी पन्नू, मुराद अली पर लगे इस दाग को मिटा पाती हैं कि नहीं, ये तो आने वाली 3 अगस्त को ही पता चलेगा. तब तक के लिए ट्रेलर देख कर ही इस गुत्थी को सुलझाने की कोशिश कीजिए:  

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”