Riteish Deshmukh Luxury Lifestyle: रितेश देशमुख वो एक्टर हैं, जिन्होंने अपनी एक्टिंग से एक ख़ास जगह बनाई है. साथ ही, उन्हें अपनी लव स्टोरी के लिए भी ज़्यादा तारीफ़ें मिलती हैं क्योंकि रितेश ने जेनेलिया से शादी की, जो उनकी पहली को-स्टार थीं. 10 साल शादी के होने के बाद भी फ़िल्म इंडस्ट्री की चकाचौंध में उनका रिश्ता नहीं खोया. दोनों अक्सर Instgram Reels भी बनाते हैं. इसलिए रितेश भले ही फ़िल्में कम करने लगे हैं, लेकिन Instagram और Facebook के ज़रिए अपने फ़ैंस से जुड़े रहते हैं.
रितेश देशमुख इस साल ‘एक विलेन रिटर्न’ में नज़र आए थे. इसके अलावा, रितेश देशमुख की चारों-तरफ़ चर्चा उनकी कार को लेकर भी हो रही थी, जो वो गणपति के दिन लेकर आए थे. Red Beauty Bentley Flying Spur के अलावा भी रितेश की ज़िंदगी में बहुत लग्ज़री है, वो फ़िल्में न करने के बाद भी किंगसाइज़ लाइफ़ जीते हैं.
चलिए, उनकी लग्ज़री लाइफ़स्टाइल पर नज़र डालते हैं:
रितेश देशमुख नेटवर्थ (Riteish Deshmukh Networth)
रितेश देशमुख की नेट वर्थ 16 मिलियन डॉलर आंकी गई है, जो भारतीय रुपये में लगभग 120 करोड़ रुपये है. इनकी कमाई का मेन सोर्स ब्रांड एंडोर्समेंट और फ़िल्में हैं. रितेश देशमुख प्रति फ़िल्म 5-6 करोड़ रुपये फ़ीस और प्रॉफ़िट में अपना हिस्सा लेते हैं. इसके अलावा, ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए 2 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. रितेश को अपने परिवार और अपने बेटों के साथ समय बिताना ज़्यादा अच्छा लगता है.
Riteish Deshmukh Luxury Lifestyle
रितेश देशमुख लग्ज़री कार कलेक्शन (Riteish Deshmukh Luxury Car Collection
1. Audi Q7, कीमत: 70 लाख रुपये
2. Bentley Flying Spur, कीमत: 3.21 करोड़ रुपये
3. Tata Model X, कीमत: 2 करोड़ रुपये
4. Range Rover Vogue, कीमत: 2.26 करोड़ रुपये
5. Mercedes-Benz-E-Class, कीमत: 63.60 लाख रुपये
रितेश देशमुख लग्ज़री हाउस (Riteish Deshmukh Luxury House)
रितेश लातूर में एक आलीशान घर में रहते हैं. इस घर की अनुमानित कीमत 16 करोड़ रुपये है. इसके अलावा, रितेश का वर्ली, मुंबई में भी एक आलीशान घर है.
घर का एंट्रेंस हैं, जहां इनका प्यारा डॉगी बैठा है
घर में रितेश देशमुख के स्वर्गीय पिता और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख की बड़ी सी फ़ोटो फ़्रेम लगी है.
मस्ती करते बच्चे
इंटीरियर काफ़ी सुंदर है
घर का एक ख़ूबसूरत एरिया
रितेश ने अपने पिता के बर्थडे पर उन्हें श्रद्धांजलि दी
ख़ूबसूरत नज़ारा है
मम्मी के साथ रितेश और जेनेलिया
घर को विचित्र आर्ट से सजाया गया है
पोज़ देती जेनेलिया
वर्कफ़्रंट की बात करें तो, 2023 में रितेश देशमुख की दो फ़िल्में आने वाली हैं, जिनमें ‘Plan A Plan B’ और ‘Mister Mummy‘ हैं.