ऋतिक रोशन को बॉलीवुड में आए हुए 20 साल से ज़्यादा हो गए हैं. ‘कहो न प्यार है’ से ‘घुंघरू टूट गए’ ऋतिक के डांस मूव्स ने हमेशा हमें एंटरटेन किया है. उनका हर डांस मूव चर्चा का विषय होता है. बॉलीवुड में उनके डांस का कोई तोड़ ही नहीं है.
अभी हाल ही में ऋतिक ने एक टिक टॉकर का वीडियो शेयर किया है.
युवराज़ सिंह उर्फ़ @babajackson2020 के नाम से ये टिक टॉक स्टार डांस के वीडियोज़ बनाता है. ऋतिक ने युवराज का ये वीडियो शेयर किया जो की देखते ही देखते वायरल हो गया.
युवराज के टिक टॉक पर मिलियन फॉलोवर्स है. उनके डांस वीडियोज़ को लोगों का भर-भर के प्यार मिलता है. युवराज के एक फैन द्वारा शेयर की गई वीडियो के बाद से ही बॉलीवुड सेलेब्स की नज़र इस वीडियो पर पड़ी.
सिर्फ़ ऋतिक रोशन ही नहीं अमिताभ बच्चन, सुनील शेट्टी से लेकर कोरियोग्राफर रेमो डेसूज़ा ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर युवराज का वीडियो शेयर किया है.
युवराज की इस वीडियो पर लोग जम कर तारीफ़ कर रहे हैं.
आपको युवराज के डांस मूव्स के बारे में क्या लगता है हमें कमेंट कर ज़रूर बताएं.