ऋतिक ने ट्विटर पर शेयर किया Tik Tok डांसर का वीडियो, डांस देख आप भी पूछेंगे कौन है ये?

Ishi Kanodiya

ऋतिक रोशन को बॉलीवुड में आए हुए 20 साल से ज़्यादा हो गए हैं. ‘कहो न प्यार है’ से ‘घुंघरू टूट गए’ ऋतिक के डांस मूव्स ने हमेशा हमें एंटरटेन किया है. उनका हर डांस मूव चर्चा का विषय होता है. बॉलीवुड में उनके डांस का कोई तोड़ ही नहीं है. 

अभी हाल ही में ऋतिक ने एक टिक टॉकर का वीडियो शेयर किया है. 

युवराज़ सिंह उर्फ़ @babajackson2020 के नाम से ये टिक टॉक स्टार डांस के वीडियोज़ बनाता है. ऋतिक ने युवराज का ये वीडियो शेयर किया जो की देखते ही देखते वायरल हो गया. 

युवराज के टिक टॉक पर मिलियन फॉलोवर्स है. उनके डांस वीडियोज़ को लोगों का भर-भर के प्यार मिलता है. युवराज के एक फैन द्वारा शेयर की गई वीडियो के बाद से ही बॉलीवुड सेलेब्स की नज़र इस वीडियो पर पड़ी. 

सिर्फ़ ऋतिक रोशन ही नहीं अमिताभ बच्चन, सुनील शेट्टी से लेकर कोरियोग्राफर रेमो डेसूज़ा ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर युवराज का वीडियो शेयर किया है.   

युवराज की इस वीडियो पर लोग जम कर तारीफ़ कर रहे हैं. 

आपको युवराज के डांस मूव्स के बारे में क्या लगता है हमें कमेंट कर ज़रूर बताएं. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”