रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का First Song ‘तुम क्या मिले’ हुआ रिलीज़, जनता ने ऐसे किया React

Vidushi

Rocky aur Rani Ki Prem Kahani Tum Kya Mile Song : बॉलीवुड की रॉयलिटी के मास्टर करण जौहर (Karan Johar) अपनी अपकमिंग फ़िल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ (Rocky aur Rani Ki Prem Kahani) में ओल्ड स्कूल के हिंदी सिनेमा के जादू को वापिस लाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इस मूवी का पहला गाना ‘तुम क्या मिले’ आज यानी 28 जून को रिलीज़ हुआ है और इसने जनता के दिल में अपनी पहले ही छाप छोड़ दिया है. साथ ही ये क्लासिक बॉलीवुड को परिभाषित करने वाले बर्फ़ से भरे पहाड़ और शिफॉन साड़ियां की एक नास्टैल्जिया भरी यात्रा पर भी हमें ले जा रहा है.

hindustan times

ये भी पढ़ें: जानिये आख़िर क्यों सेंसर बोर्ड ने ’72 हूरें’ फ़िल्म के ट्रेलर को सर्टिफ़िकेट देने से किया है इंकार

इस गाने को अरिजीत सिंह (Arijiit Singh) और श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) ने अपनी आवाज़ दी है और इसे कश्मीर में फ़िल्माया गया है. ये गाना आपको यश चोपड़ा के पुराने गानों में वापिस ले जाएगा. इसमें रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की केमिस्ट्री बहुत प्यारी लग रही है. यहां देखें इस गाने का वीडियो. (Tum Kya Mile)

जैसे ही ये गाना रिलीज़ हुआ, वैसे ही नेटीजंस इस पर तमाम तरह के रिएक्शन देने लगे. ज़्यादातर लोग इस गाने की धुन पर थिरक रहे हैं और इसकी तारीफ़ करते नहीं थक रहे हैं. यहां देखें लोगों के रिएक्शन.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल