टेलीविज़न के जाने-माने अभिनेता रोहित रॉय ने हाल में ही इंस्टाग्राम पर अपनी दो तस्वीर शेयर की हैं. इनमें से एक रियल है, तो दूसरी किसी शोबिज़ के लिये. यहां मुद्दा एक्टर की शर्टलेस तस्वीरों का नहीं, बल्कि उन तस्वीरों के कैप्शन का है.
तस्वीरों के ज़रिये रोहित ने एक गंभीर मुद्दे पर बात की है, जिसका वास्ता आज की सोशल मीडिया लाइफ़ से है. ये बात सच है कि सोशल मीडिया ने आज के युवाओं के लिये कई रोज़गार और कई अच्छी चीज़ें उत्पन्न की हैं, लेकिन इसके साथ ही कुछ लोग सोशल मीडिया को अपनी ज़िंदगी की हकीक़त मान बैठे हैं. इस बारे में रोहित रॉय ने भी लोगों से अपने विचार साझा किये हैं.
दरअसल, कुछ दिन पहले रोहित Ted Talks इवेंट के लिए अहमदाबाद गये थे. वहां वो 15-16 के कुछ युवाओं से मिले. इन बच्चों से मिलने के बाद रोहित को काफ़ी अजीब सा महसूस हुआ, क्योंकि ये सभी के सभी सोशल मीडिया अवसाद से ग्रसित थे. यानि सभी युवा सोशल मीडिया से इतने प्रभावित थे कि उसके अलावा इन्हें कुछ समझ ही नहीं आ रहा था.
रोहित के पोस्ट के मुताबिक, एक ग़रीब बच्चा सोशल मीडिया के कारण कई दिन तक अपने कमरे से बाहर ही नहीं निकला, क्योंकि स्कूल के बाद उसके कुछ दोस्त छुट्टियों पर कहीं जाने का प्लान बना रहे थे. वहीं एक युवा लड़का Hormones लेने की सोच रहा था, क्योंकि उसके स्कूल किसी लड़के ने सोशल मीडिया पर अपनी शर्टलेस तस्वीर पोस्ट की थी. यही नहीं, छात्रों के इस झुंड में एक लड़की अपने मम्मी-पापा को विदेश ट्रिप के लिये मनाने की कोशिश कर रही थी, क्योंकि उसके दोस्त भी ट्रिप का प्लान बना रहे थे. वहीं जब उसके मम्मी-पापा नहीं माने, तो वो बीमार पड़ गई.
इनमें से कई लोगों ने स्वीकार किया कि ऐसा वो सिर्फ़ सोशल मीडिया के प्रेशर में आकर कर रहे हैं.
सोशल मीडिया का इस्तेमाल सही चीज़ों के लिये करिये, न कि इसे अपनी ज़िंदगी समझ बैठिए.