Rohit Shetty: ‘मां थी स्टंट वुमेन, पापा थे विलेन’, जानिए रोहित शेट्टी से जुड़े 8 दिलचस्प Facts

J P Gupta

Rohit Shetty Lesser-Known Facts: बॉलीवुड के मशहूर फ़िल्म मेकर्स में से एक हैं रोहित शेट्टी (Rohit Shetty). ‘गोलमाल’ और ‘सिंघम’ जैसी फ़िल्मों की सीरीज़ बना लोगों के दिलों में इन्होंने अपनी एक ख़ास जगह बनाई है. इन्हें हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री के कमर्शियल और मास एंटरटेनर जॉनर की मूवीज़ का बादशाह माना जाता है.

indianexpress

रोहित शेट्टी ने साल 2003 में बतौर डायरेक्टर फ़िल्म ‘ज़मीन’ से डेब्यू किया था. इसके बाद ‘गोलमाल’ बनाई, जिसने उनको बुलंदियों पर पहुंचाया . बाद में रोहित शेट्टी ‘चेन्नई एक्सप्रेस’, ‘सिंघम’ और ‘बोल बच्चन’ जैसी फ़िल्में बनाकर बॉलीवुड के एक्शन किंग कहलाने लगे. 

रोहित शेट्टी से जुड़े कुछ दिलचस्प फ़ैक्ट्स भी हैं जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. चलिए आज उनके बारे में भी आपको बता देते हैं…

Rohit Shetty Lesser-Known Facts

ये भी पढ़ें: ऑस्कर विनर गुनीत मोंगा द्वारा प्रोड्यूस वो 10 बेहतरीन बॉलीवुड फ़िल्में, जो कहानी के मामले में हैं अव्वल

1. 17 साल की उम्र में डेब्यू

amazonaws

रोहित शेट्टी ने 17 साल की उम्र में फ़िल्म ‘फूल और कांटे’ से इंडस्ट्री में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर डेब्यू किया था. 1991 में रिलीज़ हुई ये फ़िल्म अजय देवगन की डेब्यू मूवी थी. इसके निर्देशक कुकू कोहली थे. 

ये भी पढ़ें: टीवी की ये 6 एक्ट्रेस कमाई के मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस से हैं कई आगे, करोड़ों में है नेट वर्थ

2. किया है बॉडी डबल और स्टंट मैन का काम

news18

रोहित ने ‘सुहाग’ जैसी कई फ़िल्मों में किया है बॉडी डबल और स्टंटमैन का काम. 1994 में आई इस फ़िल्म में इन्होंने अक्षय के बॉडी डबल का रोल प्ले किया था. इसे कुकू कोहली ने डायरेक्ट किया था. इसमें अजय देवगन और अक्षय कुमार ने लीड रोल प्ले किया था.

3. मशहूर बॉलीवुड विलेन एम.बी. शेट्टी के हैं बेटे

indiatvnews

बहुत कम लोगों को पता है कि रोहित शेट्टी मशहूर बॉलीवुड विलेन एम.बी. शेट्टी के बेटे हैं. उन्होंने अपने ज़माने में धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन जैसे सुपरस्टार्स के साथ काम किया था. वो फ़िल्मों में स्टंट भी किया करते थे.

4. पहली फ़िल्म हुई थी फ़्लॉप

latestly

बॉक्स ऑफ़िस के किंग रोहित शेट्टी की पहली फ़िल्म ‘ज़मीन’ बॉक्स ऑफ़िस पर नहीं टिक पाई थी. इस फ़िल्म में अभिषेक बच्चन और अजय देवगन ने लीड रोल प्ले किया था.

5. ज़िंदगी भर बनाएंगे ‘गोलमाल फ़्रैंचाइज़ी’

forbes

रोहित शेट्टी पहली हिट फ़िल्म गोलमाल थी. इसकी कई फ़िल्में वो बना चुके हैं. एक इंरव्यू में रोहित ने कहा था कि वो ज़िंदगी भर ‘गोलमाल फ़्रैंचाइज़ी’ की फ़िल्में बनाएंगे.

6. रोहित के फ़ेवरेट एक्टर

Twitter

डायरेक्टर रोहित शेट्टी के फ़ेवरेट एक्टर अजय देवगन हैं. वो इनके साथ शुरुआत से ही जुड़े हैं. वो इनके बेस्ट फ़्रेंड हैं. इन्होंने अजय देवगन के साथ की सबसे अधिक फ़िल्में की हैं, क़रीब 12 फ़िल्मों में ये साथ रहे हैं.

7. मां भी थी स्टंट वुमेन

navbharat

रोहित की मां रत्ना शेट्टी भी बीते ज़माने की स्टंट वुमेन थीं. मशहूर एक्ट्रेस हेमा मालिनी के लिए भी इन्होंने स्टंट किए थे. उन्होंने कई फ़िल्मों में स्टंट करने के साथ ही छोटे-छोटे रोल भी अदा किए थे. 

8. रोहित शेट्टी के फ़ेवरेट डायरेक्टर

cinestaan

रोहित शेट्टी इंडस्ट्री के बड़े और मशहूर डायरेक्टर हैं. इनके फ़ेवरेट डायरेक्टर बॉलीवुड के फ़ेमस निर्देशक वीरू देवगन यानी अजय देवगन के पिता हैं. उनके साथ इन्होंने कई मूवीज़ में काम किया है.

अपने फ़ेवरेट फ़िल्म मेकर रोहित शेट्टी से जुड़े ये फ़ैक्ट्स जानते थे आप?

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल