‘शक्तिमान’ के ‘दयाल चोपड़ा’ सहित वो 10 रोल जो अरुण बाली के दमदार अभिनय को दिखाने में सफल रहे हैं

Nripendra

Role of Arun Bali in Television and Bollywood Films: बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे एक्टर्स रहे जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत टेलीविज़न से की और अपने अभिनय के दम पर फ़िल्मों में भी अपनी अलग पहचान बनाई. एक्टर अरुण बाली (Actor Arun Bali) एक ऐसे ही दमदार अभिनेता थे, जिन्होंने न सिर्फ़ टेलीविजन शोज़ बल्कि फ़िल्मों के ज़रिये भी दर्शकों का मनोरंजन किया. आज वो हमारे बीच नहीं हैं, उनका 79 की उम्र में आज (7 अक्टूबर 2022) निधन (Actor Arun Bali Passed Away) हो गया. जानकारी के अनुसार वो काफ़ी समय से बीमार थे.  

आइये, कई सीरियल्स और फ़िल्मों में काम कर चुके अरुण बाली के उनके एक्टिंग करियर से जुड़े कुछ रोल्स के बारे में जानते हैं. लेकिन, उससे पहले जानते हैं कि वो किस दुर्लभ बीमारी से पीड़ित थे.  

Myasthenia Gravis नाम की बीमारी से पीड़ित थे

Indian Express के अनुसार, अरुण बाली को इसी साल अपनी एक दुर्लभ बीमारी के बारे में पता चला था, जिनका नाम है Myasthenia Gravis. Myasthenia Gravis एक ऑटोइम्यून बीमारी है, जिसमें इन्मयून सिस्टम एंटी बॉडी बनाते हैं, जो मासपेशियों के नर्व सिग्नल को रोकने या उसमें बदलाव करने का काम करते हैं. इससे मांसपेशियां कमज़ोर हो जाती हैं.

एक्टर अरुण बाली के टेलीविज़न और फ़िल्मों में किये गए शानदर रोल्स – Role of Arun Bali in Television and Bollywood Films

1. दयाल चोपड़ा (शक्तिमान)

Image Source: YouTube

Role of Arun Bali in Television and Bollywood Films: भारतीय टेलीविज़न के सबसे लोकप्रिय और पसंद किये जाने वाले शो में से एक शक्तिमान में अरुण बाली नज़र आए थे. इसमें उन्होंने दयाल चोपड़ा नाम के एक बिज़नेसमैन का किरदार निभाया था.

2. कुंवर सिंह (स्वाभिमान)

Image Source: indiatvnews

90s के लोकप्रिय सीरियल ‘स्वाभिमान’ में भी अरुण बाली नज़र आए थे. इसमें उन्होंने कुंवर सिंह का किरदार निभाया था. ये सीरियल महेश भट्ट ने निर्देशित किया था और इसमें मनोज बाजपेयी और आशुतोष राणा जैसे कई दमदार एक्टर्स ने काम किया था.

3. हर्षवर्धन वाधवा (कुमकुम)

Image Source: India

Kumkum – Ek Pyara Sa Bandhan नाम के सीरियल में अरुण बाली ने हर्षवर्धन वाधवा का किरदार निभाया था. ये सीरियल इंडियन टेलीविज़न के चुनिंदा लोकप्रिय सीरियल्स में से एक था.

4. कॉलेज प्रिंसिपल (ओम जय जगदीश)

Image Source: Youtube

Role of Arun Bali in Television and Bollywood Films: साल 2002 में आई फ़िल्म Om Jai Jagadish में अरुण बाली ने जगदिश (अभिषेक बच्चन) के कॉलेज प्रींसिपल अनिल खन्ना का रोल निभाया था.

5. सेकंड इनिंग रेजिडेंट (लगे रहो मुन्ना भाई)

Image Source: Youtube

2006 में आई कॉमेडी ड्रामा फ़िल्म ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ में अरुण बाली ने एक सेकंड इनिंग रेजिडेंट की भूमिका निभाई थी.

6. श्यामलदास चांचड़ (थ्री इडियट)

Image Source: Youtube

2009 में आई सुपरहीट फ़िल्म 3 Idiots में अरुण बाली कैमियो रोल में नज़र आए थे. उन्होंने 3 Idiots श्यामलदास चांचड़ का रोल निभाया था यानी रणछोड़दास श्यामलदास चांचड़ के पिता.

7. झिलमिल के दादा (बर्फ़ी)

Image Source: Youtube

फ़िल्म बर्फ़ी में अरुण बाली ने झिलमिल यानी प्रियंका चोपड़ा के दादा रोल निभाया था.

8. अच्छा साधु (ओएमजी: ओह माय गॉड)

Image Source: Youtube

Role of Arun Bali in Television and Bollywood Films: 2012 में आई फ़िल्म OMG: Oh My God! में अरुण बाली ने अच्छा साधु का किरदार निभाया था.

9. महाराजा आला सिंह (पानीपत)

Image Source: timesofindia

2019 में आई पानीपत फ़िल्म में अरुण बाली ने महाराजा आला सिंह का किरदार निभाया था.

10. वृद्ध आदमी का रोल (लाल सिंह चड्डा)

Image Source: Netflix

Role of Arun Bali in Television and Bollywood Films: आमीर ख़ान की फ़िल्म लाल सिंह चड्डा में एक्टर अरुण बाली ने एक वृद्ध व्यक्ति का रोल निभाया था, जो आमीर ख़ान को ट्रेन में मिलता है.

अरुण बाली की आख़िरी फ़िल्म Goodbye थी, जो आज ही यानी 7 अक्टूबर 2022 को रिलीज़ हुई. इस फ़िल्म में उन्होंने नीना गुप्ता के पिता का रोल निभाया है.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल