80 के दशक में बॉलीवुड में बहुत ही रोमेंटिक फ़िल्में रिलीज़ हुई थीं. इनके गाने आज भी लोग अकसर गुनगुनाते दिखाई दे जाते हैं. इन्हीं में से एक है ‘चितचोर’, जिसे डायरेक्ट किया था बासु चटर्जी ने. हिंदी सिनेमा की क्लासिक रोमांटिक फ़िल्मों में से एक है ये फ़िल्म. इस मूवी में अमोल पालेकर, ज़रीना वहाब जैसे कलाकार थे.
इस फ़िल्म के गाने इतने मधुर और दिल को सुकून देने वाले हैं कि आज लोगों को जब भी गांव की याद आती है तो इसके गीत ही पहले गाते हैं. इस मूवी का संगीत दिया था रवींद्र जैन ने. ‘चितचोर’ के सुपरहिट गाने ‘गोरी तेरा गांव बड़ा प्यारा’ के लिए सिंगर के.जे. येसुदास को बेस्ट सिंगर का नेशनल अवॉर्ड भी मिला था. चलिए आज एक बार फिर से ‘चितचोर’ के उन रोमेंटिक गानों के ज़रिये हिंदी सिनेमा के गोल्डन एरा की यादों में खो जाते हैं.
#
#
#
#
#
#
Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.