गोविंदा, नसीरुद्दीन शाह, शबाना आज़मी जैसे कलाकारों को अभिनय सिखाने वाले रोशन तनेजा का निधन

Sanchita Pathak

बॉलीवुड को शबाना आज़मी, जया बच्चन, शत्रुघ्न सिंहा, ओम पुरी, नसीरूद्दीन शाह, मिथुन चक्रवर्ती जैसे कलाकार देने वाले रोशन तनेजा की 10 मई को मृत्यु हो गई. वो 87 वर्ष के थे और Pancreatic Cancer से जूझ रहे थे. 

Telangana Today

रोशन ने 1976 में मुंबई में ‘रोशन तनेजा स्कूल ऑफ़ एक्टिंग’ की स्थापना की. Indian Express के मुताबिक, 55 साल पहले जब उस दौर में एक्टिंग को सम्मानित प्रोफ़ेशन नहीं माना जाता था, रोशन एक्टिंग की पढ़ाई के लिए न्यूयॉर्क के Neighbourhood Playhouse School of Theatre गए. वहां से हीरो बनने का सपना लेकर वो वापस आए.  

DNA
1961 में सरकार ने पुणे में Film Institute of India की स्थापना की और 1963 में उन्हें अभिनय डिपार्टमेंट संभालने के लिए कहा गया. वो एक्टर बनना चाहते थे पर उन्हें टीचर बनना पड़ा. उसके बाद से ये उनके जीवन का मकसद बन गया. 

-रोहित तनेजा

ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”