अपना मंदिर हमेशा साथ लेकर चलते हैं RRR एक्टर राम चरण, Oscar से पहले भी की ‘श्रीराम’ की पूजा

Abhay Sinha

RRR फ़िल्म का पूरी दुनिया में डंका बज गया है. ‘नाटू नाटू’ गाने (Naatu Naatu Song) ने तो ऐसा गदर मचाया कि ऑस्कर (Oscar) जीत लिया. इसी के साथ फ़िल्म की कास्ट भी काफ़ी पॉपुलर हो गई है. राम चरण (Ram Charan) भी उनमें से एक हैं. हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें राम चरण अपनी पत्नी के साथ पूजा करते हुए नज़र आ रहे हैं. इस वीडियो में रामचरण ने बताया कि वो जहां भी जाते हैं अपना मंदिर साथ लेकर जाते हैं. (RRR Actor Ram Charan Always Travel With His Mini Mandir)

mensxp

ऑस्कर से पहले की पूजा

वीडियो में राम चरण और उनकी पत्नी उपासना ऑस्कर के लिए तैयार होते नज़र आ रहे हैं. इस दौरान राम चरण बताते हैं कि वो हमेशा, हर जगह मंदिर को अपने साथ ले जाते हैं. ऑस्कर अवार्ड्स में शामिल होने से पहले भी उन्होंने पूजा की और आशीर्वाद लिया.

Twitter

RRR Actor Ram Charan Always Travel With His Mini Mandir

राम चरण ने कहा कि वो और उनकी पत्नी छोटे से मंदिर को अपने साथ लेकर चलते हैं.

‘मैं जहां भी जाता हूं, मैं और मेरी पत्नी मंदिर को साथ रखते हैं. इस धार्मिक क्रिया से मैं भारतीय संस्कारों से जुड़ा रहता हूं. ये बहुत ज़रूरी है कि हम सब इस दिन की शुरुआत उन सभी का धन्यवाद करते हुए करें जिन्होंने हमें यहां पहुंचने में मदद की’

देखें वायरल वीडियो-

बता दें, उनके इस मंदिर में भगवान श्रीराम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान की प्रतिमाएं हैं.

राम चरण का ये वीडियो उनके फ़ैन्स का दिल जीत रहा है. लोग काफ़ी अच्छे कमंट्स कर रहे.

आपकी इस वीडियो पर क्या राय है?

ये भी पढ़ें: RRR Awards List: ऑस्कर सहित फ़िल्म ‘RRR’ अपने नाम कर चुकी है ये 17 अवॉर्ड्स, देखिये लिस्ट

आपको ये भी पसंद आएगा
KBC 15: क्या आप जानते हैं हिंदू मंदिर से जुड़े इस 12 लाख 50 हज़ार रुपये के सवाल का जवाब
भारत के ये 9 मंदिर-दरगाह काली शक्तियों के लिए प्रसिद्ध हैं, जहां भूतों से छुटकारा पाने जाते हैं लोग
चोर ने 9 साल बाद लौटाए मंदिर से चोरी किए हुए गहने, कहा- ‘बुरे सपने आते हैं, ठीक से सो नहीं पाता’
दिल्ली में 108 फ़ुट ऊंचे झंडेवालान मंदिर का इतिहास जान लो, इसके बनने की कहानी एक सपने से जुड़ी है
Robot Elephant: केरल के मंदिर में ‘हाथी रोबोट’ से हुआ पूजा अनुष्ठान, वज़न है 800 किलो
इन 6 मंदिरों में नहीं मिलती गैर-हिंदुओं को एंट्री, सिर्फ़ हिंदू ही कर सकते हैं भगवान के दर्शन