RRR Box Office Records: राजामौली की RRR के ये 7 रिकॉर्ड्स बताते हैं कि फ़िल्म कितनी शानदार थी

Maahi

RRR Box Office Records: एस. एस. राजामौली (S. S. Rajamouli) की वर्ल्ड फ़ेमस फ़िल्म RRR को आज पूरा 1 साल हो गया है. राम चरण, एनटीआर जूनियर, आलिया भट्ट, अजय देवगन और श्रेया सरन स्टारर ये फ़िल्म ये फ़िल्म पिछले साल 24 मार्च को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. RRR ने वर्ल्डवाइड 1224 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इसके साथ ही ये भारतीय सिनेमा की तीसरी ऐसी फ़िल्म बन गई है, जिसने वर्ल्डवाइड (Worldwide) 1224 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई है. ऑस्कर अवॉर्ड्स (Academy Awards) और गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड (Golden Globes Awards) जीतने के बाद RRR फ़िल्म का Naatu Naatu सॉन्ग आज दुनियाभर में मशहूर हो गया है.

ये भी पढ़िए: RRR Awards List: ऑस्कर सहित फ़िल्म ‘RRR’ अपने नाम कर चुकी है ये 17 अवॉर्ड्स, देखिये लिस्ट

Koimoi

एस. एस. राजामौली (S. S. Rajamouli) की ये एक्शन/ड्रामा फ़िल्म ऑस्कर अवॉर्ड्स (Academy Awards) और गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड (Golden Globes Awards) समेत कई अन्य इंटरनेशनल अवॉर्ड्स भी जीत चुकी है. इसके अलावा RRR के नाम कई सारे रिकॉर्ड्स भी हैं. चलिए जानते हैं ये कौन कौन से रिकॉर्ड्स हैं.

Koimoi

RRR Box Office Records

1- एस. एस. राजामौली की ब्लॉकबस्टर फ़िल्म RRR का Naatu Naatu सॉन्ग ‘ऑस्कर’ और ‘गोल्डन ग्लोब’ अवॉर्ड जीतने वाला पहला भारतीय सॉन्ग है.

Variety

2- RRR इंटरनेशनल लेवल पर पहले दिन सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली भारतीय फ़िल्म है. इस फ़िल्म ने अपने पहले दिन विदेशी सिनेमाघरों में 67 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जो आज भी भारतीय फ़िल्मों में सबसे ज़्यादा है.

Pinkvilla

3- RRR के नाम जापान में पहले हफ़्ते सबसे ज़्यादा 4.60 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली फ़िल्म का रिकॉर्ड है. जापान में RRR का टोटल कलेक्शन 12 करोड़ रुपये के क़रीब था. जबकि रजनीकांत की ‘मुथु’ जापान में सबसे ज़्यादा 25 करोड़ रुपये कमाने वाली भारतीय फ़िल्म थी.

Jiosaavn

4- RRR वर्ल्डवाइड 1200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली तीसरी भारतीय फ़िल्म है. इससे पहले ‘दंगल’ और ‘बाहुबली 2’ भी ये उपलब्धि हासिल कर चुके हैं.

ndtv

5- RRR ने न केवल सिनेमाघरों में ताबड़तोड़ कमाई की, बल्कि डिजिटली भी शानदार प्रदर्शन किया था. इस फ़िल्म का हिंदी संस्करण Netflix की टॉप 10 सूची में रिकॉर्ड 16 सप्ताह तक जगह बनाने में कामयाब रहा.

Gulte

6- एस. एस. राजामौली एकमात्र ऐसे भारतीय निर्देशक हैं, जिनकी 2 फ़िल्मों ने बैक टू बैक वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है. इसमें Bahubali 2 और RRR शामिल हैं.

Indianexpress

7- RRR तेलुगु राज्यों में सबसे अधिक Theatrical Share वाली फ़िल्म है. इस फ़िल्म ने केवल 2 राज्यों आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से ही क़रीब 415 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी. इस मामले में में RRR ने Bahubali 2 को भी पीछे छोड़ दिया था.

Salon

ये भी पढ़िए: RRR ही नहीं, S. S. Rajamouli की इन 9 तेलुगु फ़िल्मों ने भी मचाया था सिनेमाघरों में तहलका

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल