RRR Star Cast Fees: जानिए 400 करोड़ के बजट में बनी फ़िल्म ‘RRR’ के लिए एक्टर्स ने ली कितनी फ़ीस

Vidushi

RRR Star Cast Fees: एसएस राजामौली की फ़िल्म ‘RRR‘ सिनेमाघरों में 25 मार्च को दस्तक दे चुकी है. 400 करोड़ के बजट में बनी ये पीरियड ड्रामा फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर इतिहास रचने के लिए तैयार है. पिछले वीकेंड में ही दुनियाभर में ये क़रीब 450 करोड़ की कमाई कर चुकी है. ये दो महान क्रांतिकारियों और 1920 के दशक में अपने देश के लिए लड़ने से पहले घर से दूर उनकी यात्रा के बारे में एक काल्पनिक कहानी है. फ़िल्म में राम चरण, जूनियर एनटीआर, आलिया भट्ट और अजय देवगन जैसे पॉपुलर चेहरों ने बेहतरीन एक्टिंग की है. इसके साथ ही उन्होंने इस फ़िल्म को करने के लिए काफ़ी हाई-फ़ाई फ़ीस फ़िल्ममेकर से ली है. 

तो चलिए जान लेते हैं कि RRR फ़िल्म की स्टारकास्ट (RRR Starcast Fees) ने इस मूवी को करने के लिए कितना अमाउंट चार्ज किया है. 

bollywoodhungama

RRR Starcast Fees

1. राम चरण 

राम चरण (Ram Charan) ने फ़िल्म में क्रांतिकारी अल्लूरी सीताराम राजू का क़िरदार निभाया है. उन्होंने ऐसे स्वतंत्रता सेनानी की भूमिका निभाई है, जिन्होंने रम्पा विद्रोह आन्दोलन की शुरुआत करके भारत में ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन के खिलाफ़ सक्रिय रूप से सशस्त्र अभियान चलाया. रिपोर्ट्स की मानें, तो एक्टर ने फ़िल्म के लिए 45 करोड़ की फ़ीस ली है. 

dnaindia

ये भी पढ़ें: जानिए असल ज़िंदगी में कौन थे राजामौली की फ़िल्म RRR के अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम

2. जूनियर एनटीआर 

जूनियार एनटीआर (Junior NTR) ने एक क्रांतिकारी नेता कोमाराव भीम की भूमिका निभाई है. फ़िल्म में वो गोंडा जनजाति के एक क्रांतिकारी नेता बने हैं, जो हैदराबाद के सामंती निज़ामों और ब्रिटिश राज के खिलाफ़ विद्रोह के लिए जाने जाते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनको भी इस रोल के लिए 45 करोड़ मिले हैं.  

gulte

3. अजय देवगन  

अजय देवगन (Ajay Devgn) ने इस मूवी में कैमियो रोल किया है, लेकिन उनका कैरेक्टर स्टोरी लाइन के लिहाज़ से काफ़ी महत्वपूर्ण है. बताया जाता है कि उन्होंने इस रोल के लिए 7 दिनों तक शूटिंग की थी. महज 7 दिनों के रोल के लिए एक्टर ने फ़िल्ममेकर से 35 करोड़ रुपये के क़रीब चार्ज किए हैं. 

tamilwishesh

4. आलिया भट्ट 

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) फ़िल्म में अल्लूरी सीताराम राजू की मंगेतर ‘सीता‘ की भूमिका में नज़र आई हैं. महज़ 20 मिनट के रोल के लिए उन्होंने 9 करोड़ की फ़ीस ली है.  

telugu360

ये भी पढ़ें: इन 10 बॉलीवुड स्टार्स ने फ़िल्म हिट होते ही बढ़ा दी है फ़ीस, 1 फ़िल्म के लेने लगे हैं इतने करोड़

5. एसएस राजामौली 

RRR के निर्देशक एस एस राजामौली (S.S. Rajamouli) फ़िल्म के मुनाफ़े से क़रीब 30 प्रतिशत का हिस्सा लेंगे. 

indianexpress

6. श्रिया सरन 

फ़िल्म RRR में श्रिया सरन (Shriya Saran) की भी महत्वपूर्ण भूमिका है. उन्होंने फ़िल्म में अल्लूरी सीताराम राजू की मां सरोजिनी की भूमिका निभाई है. इस रोल के लिए उन्होंने 1 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं. 

gulte

7. ओलिविया मॉरिस  

ब्रिटिश एक्ट्रेस ओलिविया मॉरिस (Olivia Morris) फ़िल्म में जूनियर एनटीआर के अपोज़िट हैं. उन्होंने फ़िल्म में ‘जेनिफ़र’ की भूमिका निभाई है. रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने इस रोल के लिए 1 करोड़ की फ़ीस ली है.  

hindi.news18

इन सभी कलाकारों ने मूवी में बेहतरीन एक्टिंग की है. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल