S. S. Rajamouli: भारतीय सिनेमा के इतिहास का वो ‘बाहुबली’ जिसकी 10 की 10 फ़िल्में रही हैं सुपरहिट

Maahi

एस.एस. राजामौली (S S Rajamouli) साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री हो या फिर बॉलीवुड आज शायद कोई इस नाम अंजान हो. बाहुबली फ़िल्म ने तो उन्हें वर्ल्ड फ़ेमस बना दिया है. राजामौली एक ऐसे निर्देशक हैं, जिनके नाम से ही फ़िल्में हिट हो जाती हैं. देश के टॉप डायरेक्टर्स में शुमार राजामौली एक ऐसे फ़िल्ममेकर जिसकी आज तक कोई भी फ़िल्म फ़्लॉप नहीं हुई है. 21 साल पहले जब उन्होंने डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखा तब किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि भारत को दादा साहेब फाल्के, सत्यजीत रे, गुरु दत्त, मृणाल सेन, अदूर गोपालकृष्णन के बाद एस.एस. राजामौली (S S Rajamouli) के रूप में एक ऐसा फ़िल्ममेकर मिलेगा.

ये भी पढ़ें: बाहुबली फ़िल्म के ‘कट्टप्पा’ उर्फ़ ‘सत्यराज’ के पास है करोड़ों की संपत्ति, जीते हैं ऐसी लग्ज़री लाइफ़

timesofindia

एस. एस. राजामौली (S S Rajamouli) अपने 21 साल के करियर में अब तक 10 फ़िल्मों का निर्देशन कर चुके हैं और उनकी सभी की सभी फ़िल्में बॉक्स ऑफ़िस पर हिट, सुपरहिट, ब्लॉकबस्टर और ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर रही हैं. उनकी 11वीं फ़िल्म RRR भी 25 मार्च 2022 को रिलीज़ हो गई है. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि उनकी ये ऐतिहासिक फ़िल्म क्या कमाल करती है.

एस.एस. राजामौली (S S Rajamouli) 

outlookindia

चलिए अब आपको एस.एस. राजामौली (S S Rajamouli) की 10 सुपरहिट फ़िल्मों की कमाई के बारे में भी बता देते हैं.

1- स्टूडेंट नंबर 1  

बतौर निर्देशक S S Rajamouli के करियर की पहली फ़िल्म स्टूडेंट नंबर वन (Student No.1) थी. इस फ़िल्म में एनटीआर जूनियर और गजल लीड रोल में नज़र आये थे. ये सुपरस्टार NTR जूनियर के करियर की ये दूसरी ही फ़िल्म सुपरहिट रही थी. क़रीब 1.80 करोड़ रुपये के बजट में बनीं इस एक्शन फ़िल्म ने 12.09 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

youtube

2- सिम्हाद्री 

साल 2003 में रिलीज़ हुई एनटीआर जूनियर और भूमिका चावला स्टारर फ़िल्म सिम्हाद्री (Simhadri) राजामौली की दूसरी फ़िल्म थी. क़रीब 8 से रुपये के बजट में बनीं ये एक्शन फ़िल्म 25 करोड़ रुपये की कमाई करके बॉक्स ऑफ़िस पर ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.

imdb

3- साई 

नितिन और जेनेलिया डिसूजा स्टारर S S Rajamouli की ये स्पोर्ट्स फ़िल्म साल 2004 में रिलीज़ हुई थी. साई (Sye) भी बॉक्स ऑफ़िस पर हिट साबित हुई थी. क़रीब 8 करोड़ रुपये के बजट में बनीं इस एक्शन फ़िल्म ने 13 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

jiocinema

4- छत्रपति 

साउथ सुपरस्टार प्रभास और श्रिया सरन की जोड़ी वाली ये एक्शन फ़िल्म साल 2005 में रिलीज़ हुई थी. छत्रपति (Chatrapathi) भी बॉक्स ऑफ़िस पर हिट साबित हुई थी. 8 करोड़ रुपये के बजट में बनीं इस एक्शन फ़िल्म ने क़रीब 24 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

mxplayer

5- विक्रमारकुडु 

साल 2006 में रिलीज़ हुई तेलुगू फ़िल्म विक्रमारकुडु (Vikramarkudu) ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर रही थी. इस फ़िल्म में साउथ स्टार रवि तेजा और अनुष्का शेट्टी लीड रोल में थे. अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिन्हा स्टारर फ़िल्म ‘राउडी राठौर’ इसी तमिल फ़िल्म की ऑफ़िशियल हिंदी रीमेक थी. इस एक्शन थ्रिलर ने 118 करोड़ रुपये के करीब कलेक्शन किया था.

dailymotion

6- यामाडोंगा (Yamadonga)

साल 2007 में आई तेलुगू एक्शन फ़िल्म यामाडोंगा (Yamadonga) कॉमेडी फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर सुपरहिट रही थी. इस फ़िल्म में जूनियर एनटीआर, मोहन बाबू, प्रियमणि, ममता मोहनदास लीड रोल में थे. मूवी को क्रिटिक्स ने काफ़ी पसंद किया था. इस फ़िल्म का बजट 18 करोड़ रुपये था, जबकि इसने कुल 28.80 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

filmibeat

7- मगधीरा 

रामचरण और काजल अग्रवाल स्टारर इस पीरियड एक्शन ड्रामा फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर रही थी. 35 करोड़ के बजट वाली मगधीरा (Magadheera) ने बॉक्स ऑफ़िस पर 150 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इस फ़िल्म में पुनर्जन्म की कहानी दिखाई गई थी. राजामौली की इस फ़िल्म को 2 नेशनल अवॉर्ड मिले थे.

youtube

8- मर्यादा रमन्ना

राजामौली द्वारा निर्देशित मर्यादा रमन्ना (Maryada Ramanna) में साउथ एक्टर सुनील और सलोनी लीड रोल में नज़र आये थे. बड़े स्टार्स के बिना ही ये फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर सुपरहिट साबित हुई थी. क़रीब 14 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फ़िल्म ने 29 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

amazon

9- मक्खी

साल 2012 की इस फैंटसी फ़िल्म में एक मक्खी (Eega) की कहानी दिखाई गई थी, जो अपनी मौत का बदला लेने और अपनी गर्लफ़्रेंड की रक्षा करती है. सुदीप, नानी और समांथा स्टारर इस फ़िल्म के यूनीक प्लॉट को दर्शकों ने काफ़ी पसंद किया था. 35 करोड़ रुपये के बजट में बनीं ये फ़िल्म वर्ल्ड वाइड 129 करोड़ रुपये का कलेक्शन करके ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर रही.

mxplayer

10- बाहुबली फ्रेंचाइज़ी

बाहुबली (Baahubali) एसएस राजामौली की वो एक फ़िल्म जिसने भारत ही नहीं, बल्कि विदेशों में ख़ूब धूम मचाई. इस फ्रेंचाइज़ी की पहली फ़िल्म बाहुबली: द बिगिनिंग ने वर्ल्डवाईड 650 करोड़ रुपये की कमाई की थी. जबकि दूसरी फ़िल्म बाहुबली- द कनक्लूजन ने सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुये वर्ल्डवाईड 1,810 करोड़ रुपये की कमाई की. प्रभास, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी बाहुबली फ्रेंचाइज़ी ने कुल 5 नेशनल अवॉर्ड भी अपने नाम किए.

koimoi

बताइये इनमें से आपकी फ़ेवरेट फ़िल्म कौन सी है?  

ये भी पढ़ें: ‘बाहुबली-द बिगनिंग’ से जुड़े इस क्विज़ को खेलो और बताओ कि माहिष्मती साम्राज्य को कितना जानते हो 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”