सचिन तेंदुलकर की बायोग्राफ़ी ‘Sachin: A Billion Dreams’ सिनेमाघरों में आ गई. इस फ़िल्म के चर्चे हर जगह थे. हर कोई सचिन के बारे में सारी बातें जानना चाह रहा था. ऐसे में उनके साथी खिलाड़ी और वर्तमान भारतीय क्रिकेट टीम इस फ़िल्म को देखने का मौका कैसे छोड़ती?
मुंबई में इस फ़िल्म का प्रीमियर काफ़ी भव्य तरीके से किया गया, जहां सारे भारतीय क्रिकेटर मौजूद थे. इस फ़िल्म को देखने के बाद ट्विटर जैसे इन खिलाड़ियों के ट्वीट से भर गया. हर कोई इस फ़िल्म और सचिन की तारीफ़ ही किए जा रहा था.
क्रिकेट के भगवान की फ़िल्म रिलीज़ हो और उसके चर्चे न हों, ऐसा हो नहीं सकता! हालांकि कहीं-कहीं फ़िल्म के रिव्यु में इसे Criticize भी किया गया है. Hindustan Times ने अपने रिव्यु में फ़िल्म को 5 में से को मात्र 2.5 अंक ही दिए हैं. रिव्यु में बायोग्राफ़ी की कई कमियां भी बताई हैं.
खैर जो भी हो, आप खुद सचिन की बायोग्राफ़ी देख कर फ़ैसाला कीजिए. क्योंकि फ़िल्म में कितनी भी कमियां क्यों न हो, ये फ़िल्म एक बार फिर हमें अपने बचपन में लौटने पर ज़रूर मजबूर ज़रूर कर देगी.