Bollywood Star Childhood Photos: कुछ बच्चे होते हैं जो बचपन से ही होशियार होते हैं. उन्हें बचपन में ही पता चल जाता है कि उन्हें आगे चलकर क्या बनना है. इस तस्वीर में दिख रहा ये मासूम सा बच्चा भी उन्हीं में से एक है.
पूर्व राष्ट्रपति से मिला सम्मान
इस तस्वीर में वेटरन एक्ट्रेस सुलोचना के साथ दिख रहा ये बच्चा एक ही फिल्म से रातों रात हो गया था हिट. एक्टिंग करने में इतना माहिर था कि बचपन में ही नेशनल अवॉर्ड जीता था. यही इसे पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने सम्मानित किया था और इसके टैलेंट को देख नेहरू जी ने भी इसकी शेरवानी में अपना गुलाब लगा दिया था.
ये भी पढ़ें: पहचान कौन? कभी रजनीकांत से ज़्यादा फ़ीस पाती थी ये एक्ट्रेस, सबके दिलों पर किया था राज
पत्नी और बच्चे भी हैं फ़िल्मी दुनिया से जुड़े
नहीं समझ आ रहा है, कोई बात नहीं और थोड़ी कोशिश करते हैं. इनका पूरा परिवार फ़िल्मों से जुड़ा है. बेटी और पत्नी भी फ़िल्मी दुनिया में नाम कमा चुकी हैं. बेटी की वेब सीरीज़ आते ही हिट हो जा रही हैं. एक्टिंग के साथ ही सिंगिंग और डायरेक्शन की फ़ील्ड में भी नाम कमाया. काम से इतना लगाव है कि टीवी सीरियल्स में भी अपनी छाप छोड़ी.
ये भी पढ़ें: 41 साल के बाद इतने बदल गए हैं ‘नदिया के पार’ के एक्टर्स, दो की तो हो चुकी है मौत
किया कई सुपरस्टार्स के साथ काम
ये कोई और नहीं मराठी और हिंदी फ़िल्मों में काम कर ख़ूब नाम कमा चुके स्टार सचिन पिलगांवकर हैं. सचिन पिलगांवकर (Sachin Pilgaonkar) ‘नदिया के पार’, ‘बालिका वधू’, ‘त्रिशूल’, ‘शोले’, ‘अवतार’, ‘सत्ते पर सत्ता’, ‘जिद’, ‘कॉलेज गर्ल’ जैसी मूवीज़ में काम कर चुके हैं. ये इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन के साथ भी काम कर चुके हैं.
कॉमेडी शो को किया था डायरेक्ट
शोले में इनका रोल छोटा मगर बहुत ही दमदार था. बतौर निर्देशक भी उम्दा काम किया है सचिन ने. फ़ेमस कॉमेडी शो ‘तू तू मै मैं’ सचिन ने ही डायरेक्ट किया था, इसमें उनकी वाइफ़ सुप्रिया और एक्ट्रेस रीमा ने लीड रोल प्ले किया था. डांस में भी धमाल मचा चुके हैं सचिन. ये 2006 में ‘नच बलिए 1’ के विनर भी रह चुके हैं.
अब वेब सीरीज़ में भी धूम मचा रहे हैं. कुछ समय पहले आई ‘सिटी ऑफ़ ड्रीम्स 3’ में इन्होंने दमदार अभिनय किया था.