Sacred Games जिस नोट पर ख़त्म हुआ था, ये सभी को पता था कि इसका सीज़न 2 आएगा ही.
बाद में इसके मेकर्स ने भी इधर-उधर हिंट छिड़क दीं. पहले सीज़न में त्रिवेदी और सरताज सिंह के साथ-साथ कई ज़रूरी किरदार ज़िंदा हैं.
सीज़न 2 की भी हल्की की झलक Netflix India ने अपने इंस्टा पर दे दी:
कल्कि और रणवीर शौरी को इस सीज़न में देखना मज़ेदार होगा.