Sacred Games 2 रिलीज़ हो चुका है और हम आपके लिए उसके Spoiler Free ट्विटर रिएक्शन लाए हैं

J P Gupta

त्रिवेदी क्यों बच जाएगा और अगले 25 दिनों में मुंबई में क्या होने वाला है? इन सभी सवालों के जवाब लेकर आ गया है सेक्रेड गेम्स 2.

mensxp

याद है सेक्रेड गेम्स 2 के ट्रेलर में गुरूजी ने कहा था बलिदान देना होगा. सेक्रेड गेम्स-2, जो 15 अगस्त को आधी रात में रिलीज़ किया गया था को देखने के लिए लोगों ने अपनी नींद का बलिदान दिया है. 

firstpost

इस सीज़न को 8 एपिसोड्स में बाटां गया है, जो तकरीबन 400 मिनट यानि 8 घंटों से ज़्यादा है. सेक्रेड गेम्स की पहली सीरीज़ में लोगों को जिन सवालों के जवाब नहीं मिले थे. उनके जवाब उन्हें इस सीज़न में मिल जाएंगे.

ट्विटर पर भी लोग इस सीज़न की जमकर तारीफ़ कर रहे हैं. आप भी देखिए:


अगर आपने सेक्रेड गेम्स2 देख लिया है तो आप अपनी राय कमेंट बॉक्स में हमसे शेयर कर सकते हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”