त्रिवेदी क्यों बच जाएगा और अगले 25 दिनों में मुंबई में क्या होने वाला है? इन सभी सवालों के जवाब लेकर आ गया है सेक्रेड गेम्स 2.
याद है सेक्रेड गेम्स 2 के ट्रेलर में गुरूजी ने कहा था बलिदान देना होगा. सेक्रेड गेम्स-2, जो 15 अगस्त को आधी रात में रिलीज़ किया गया था को देखने के लिए लोगों ने अपनी नींद का बलिदान दिया है.
इस सीज़न को 8 एपिसोड्स में बाटां गया है, जो तकरीबन 400 मिनट यानि 8 घंटों से ज़्यादा है. सेक्रेड गेम्स की पहली सीरीज़ में लोगों को जिन सवालों के जवाब नहीं मिले थे. उनके जवाब उन्हें इस सीज़न में मिल जाएंगे.
ट्विटर पर भी लोग इस सीज़न की जमकर तारीफ़ कर रहे हैं. आप भी देखिए:
अगर आपने सेक्रेड गेम्स2 देख लिया है तो आप अपनी राय कमेंट बॉक्स में हमसे शेयर कर सकते हैं.