‘सड़क 2’ दर्शकों को नहीं आई पसंद, IMDb पर बनी सबसे कम 1.1 रेटिंग पाने वाली बॉलीवुड फ़िल्म

Maahi

संजय दत्त, आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर स्टारर फ़िल्म ‘सड़क 2’  शुक्रवार शाम Disney+ Hotstar पर रिलीज़ हो गई है. महेश भट्ट ने लंबे अर्से बाद डायरेक्टर के तौर पर ‘सड़क 2’ से वापसी की है. ये फ़िल्म 1991 में आई ‘सड़क’ का सीक्वल है.  

fastmailnews

फ़िल्म रिलीज़ होने के बाद सामने आ रहे रिव्यू बता रहे हैं कि ‘सड़क 2’ दर्शकों के दिल जीतने में पूरी तरह से नाक़ाम रही है. यहां तक कि कई दर्शकों ने तो फ़िल्म को देखना रिस्क लेने के बराबर बताया है. क्रिटिक्स ने भी इस फ़िल्म को बोरिंग, बकवास और भयानक बताया है.  

indiatoday

बताया जा रहा है कि इस फ़िल्म की कहानी बेहद कमज़ोर है, जो दर्शकों को बिलकुल भी पसंद नहीं आ रही है. हालांकि, पिछली फिल्म ‘सड़क’ काफी पसंद की गई थी. यही कारण है कि ‘सड़क 2’ IMDb पर अब तक की सबसे कम 1.1 रेटिंग पाने वाली फ़िल्म बन गई है. IMDb एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म है जो आमतौर पर दर्शकों के वोट के आधार पर फ़िल्मों को रेटिंग देता है. 

zeenews

इस फ़िल्म को 9,821 IMDb यूज़र्स के वोट मिले हैं जिन्होंने इसे 10 में से 1.1 रेटिंग दी है. इससे पहले IMDB पर सबसे कम रेटिंग पाने वाली फ़िल्म अजय देवगन की हिम्मतवाला (1.7), राम गोपाल वर्मा की फ़ायर (1.7), अभिषेक बच्चन की द्रोणा (2) और हिमेश रेशमिया की करज़्ज़ थीं. 

newindianexpress

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद नेपोटिज़्म के ख़िलाफ़ फ़ैंस का गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है. इसका ख़ामियाज़ा ‘सड़क 2’ को भी भुगतना पड़ा है. इससे पहले भी ‘सड़क 2’ के ट्रेलर को सबसे अधिक डिस्लाइक मिले थे.   

सोशल मीडिया पर यूज़र्स इस फ़िल्म को लेकर मीम्स शेयर कर रहे हैं और फ़िल्म की खिल्ली उड़ा रहे हैं. कोई इसे इस साल की सबसे ख़राब फ़िल्म बता रहा है, तो कोई कह रहा है इस फ़िल्म से अच्छा तो ‘रसोडे में कौन था’ वाला वीडियो था.  

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”