तिग्मांशु धुलिया एक ज़ुनूनी डायरेक्टर हैं. उनके द्वारा डायरेक्ट कि गई फ़िल्म पान सिंह तोमर और साहेब बीबी और गैंगस्टर इसकी नज़ीर हैं. बात करें साहेब बीवी और गैंगस्टर की, तो इस फ्रेंचाइज़ी की दो फिल्में आ चुकी हैं. इसमें रजवाड़े, क्राइम और राजनीति का अनूठा संगम देखने को मिला था. अब इस सीरीज़ की अगली किश्त यानि कि ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर-3’ का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है.
पिछली दो सीरीज़ की तरह ही इस बार भी जिमी शेरगिल साहेब और माही गिल बीवी के किरदार में हैं. वहीं इस बार गैंगस्टर के किरदार में दिखाई देंगे संजय दत्त. इसका ट्रेलर देखकर आप ये कह सकते हैं वाकई में इस बार खेल तीन गुना ज़्यादा तीखा हो गया है.
साथ ही अरसे बाद इस फ़िल्म में संजय दत्त की खलनायकी देखना का अवसर भी मिलेगा. तिग्मांशु धूलिया की इस फ़िल्म में चित्रांगदा सिंह और सोहा अली खान भी अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगी.
फ़िल्म 27 जुलाई को रिलीज़ होगी, तब तक ट्रेलर ही देख लीजिए: