वो एक्ट्रेस, जिसने 2 करोड़ की फ़ेयरनेस क्रीम की डील को न कह दिया. वो बॉलीवुड से नहीं हैं

Sanchita Pathak

4 हफ़्तों में गोरा बनाने वाली क्रीम के कई विज्ञापन आपने देखे होंगे. 

You Tube

कील, मुंहासे, दाग, झुर्रियां को सदा के लिए बाय-बाय करने वाली क्रीम के विज्ञापन भी देखे होंगे और उन पर यक़ीन कर उन पर हज़ारों भी ख़र्च किए होंगे. 

The Fearless Indian

इन विज्ञापनों में दिखने वाली अभिनेत्रियां अपनी ख़ूबसूरती का राज़ इन्हीं क्रीम्स को बताती हैं और हम यक़ीन करने पर मजबूर हो जाते हैं. 

Kurokiyorikage

एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में गोरेपन की क्रीम का बिज़नेस 450 मिलियन डॉलर का है और ये सालों-साल तरक्की भी कर रहा है.


साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री की एक अभिनेत्री, साई पल्लवी ने एक मशहूर ब्रैंड की फ़ेयरनेस क्रीम का विज्ञापन करने से मना कर दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये 2 करोड़ का विज्ञापन था. साई पल्लवी ने मलयालम, तमिल, तेलुगू में कई फ़िल्में की हैं.  

News 3

2015 में आई ‘प्रेमम’ की अभिनेत्री पल्लवी ऑन स्क्रीन भी बहुत कम या बग़ैर मेकअप के ही शूटिंग करती हैं. अपने चेहरे के दाग़, पिंपल्स वो ऐसे ही दिखाती हैं. 

The News Minute

जहां एक तरफ़ बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों ने गोरेपन की क्रीम का विज्ञापन करके करोड़ों कमाए हैं, वहीं कई अभिनेत्रियां और अभिनेता जैसे कंगना रनौत, स्वरा भास्कर, रणबीर कपूर, रणदीप हुड्डा ने भी फ़ेयरनेस क्रीम्स का विज्ञापन करने से मना कर दिया था.


जिस देश में लोग गोरेपन के लिए पागल हैं, वहां एक अभिनेत्री का ये कदम सराहनीय है.  

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”