Netflix के शो में दिखेंगे सैफ़ अली ख़ान, पहली बार कोई बॉलीवुड स्टार करेगा ऑनलाइन सीरीज़ में काम

Jayant

बॉलीवुड के नवाब सैफ़ अली ख़ान पहले भारतीय एक्टर हैं, जिन्हें Netflix की ऑरिजनल सीरीज़ में एक रोल निभाने का मौका मिला है. इस सीरीज़ का नाम है ‘Sacred Games’. ये सीरीज़ विक्रम चंद्रा की किताब पर आधारीत है. इस किताब को बेस्ट सेलर का भी अवॉर्ड मिला हुआ है.

deccanchronicle

सैफ़ अली ख़ान बॉलीवुड के शानदार एक्टर्स में से एक हैं. उन्हें National award भी मिला है. उनके कुछ रोल आज भी लोगों के ज़हन में जगह बनाए हुए हैं. ओमकारा, दिल चाहता है जैसी फ़िल्मों से पहचान पाने वाले सैफ़ की इस सीरीज़ को फ़ैंटम प्रोडक्शन द्वारा बनाया जा रहा है. इस सीरीज़ में सैफ़, सरताज सिंह का रोल निभाते हुए दिखेंगे.

इस बात की जानकारी ट्वीट के ज़रिए Netflix India ने शेयर की है. इस पोस्ट के साथ ही सीरीज़ का फ़स्ट लुक भी लॉन्च किया गया है.

ऑनलाइन चैन्लस काफ़ी तेज़ी से देश पर छा रहे हैं. युवाओं पर इसका क्रेज़ सबसे ज़्यादा है और धीरे-धीरे ये टीवी पर हावी होता जा रहा है. कई बड़े हॉलीवुड स्टार्स ने भी ऑनलाइन सीरीज़ में काम करना शुरू किया है.

pinterest

लेकिन बॉलीवुड के लिए ये पहला वाक्या है कि जब उनके बीच का कोई सुपरस्टार Netflix जैसे बड़े ऑनलाइन चैनल के प्रोज़ेक्ट में शिरकत करेगा. इस सीरीज़ को भारत में ही शूट किया जाएगा.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”