सैफ़-क़रीना के घर ‘नए मेहमान’ की ख़बर आई और इंटरनेट पर बधाइयों की झड़ी लग गई

Abhay Sinha

सोशल मीडिया पर पटौदी ख़ानदान में एक नन्हे-मुन्ने के आने के तगड़े से क़यास लगाए जा रहे थे, लेकिन अब ख़ुद सैफ़ अली ख़ान और क़रीना कपूर ने आधिकारिक रूप से इस बात का एलान कर दिया है कि जल्द ही वो अपने दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं.   

indianexpress

उन्होंने कहा, ‘हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारे परिवार में एक नया मेहमान जुड़ने वाला है. हमारे सभी शुभचिंतकों की शुभकाएनाएं प्यार और सहयोग का बहुत शुक्रिया.’  

बस दोनों का इतना कहना भर था कि मेन स्ट्रीम मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक की बांछे ख़िल गईं. न्यूज़ एंकर तो बाकायदा सोहर गाने के लिए रियाज़ करना भी शुरू कर दिए हैं.   

dailymotion

अब सब जानते हैं कि सैफ़-क़रीना का एक तीन साल का बेटा तैमूर है. जबसे बालक का जन्म हुआ है, तबसे उस पर मीडिया की नज़र ख़ुद उसके मां-बाप से ज़्यादा रहती है. पटौदी ख़ानदान के आने वाले चिराग को ज़रा सा भी इल्म नहीं है कि यहां धुरंदर क्रांतिकारी पत्रकार अभी से शर्त लगाए बैठे हैं कि सबसे पहले बच्चे के डाइपर की फ़ोटो प्राइम टाइम में वही चलाएंगे.  

ऐसे में मीमबाज़ अपनी लंपटगिरी से बाज़ कहां आने वाले थे. धकापेल मीम्स बनना शुरू हो गए हैं. ये देखो.  

हम तो कह रहे तैमूर भइया, अच्छा ही है. एक से भले दो और मम्मी-पापा को मिला लो तो चार. सब मिलजुल कर निपट लिया जाएगा ई मीडिया वालों से. घबराई का ना ही.  

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”