सैफ़ अली ख़ान का 900 करोड़ की क़ीमत वाला ‘पटौदी पैलेस’ है बेहद आलीशान, देखिए अंदर की तस्वीरें

Maahi

बॉलीवुड एक्टर सैफ़ अली ख़ान (Saif Ali Khan) नवाबों की फ़ैमिली से ताल्लुक रखते हैं. सैफ़ के दादा नवाब मोहम्मद इफ़्तिख़ार अली ख़ान पटौदी (Iftikhar Ali Khan Pataudi) हरियाणा के ‘पटौदी’ के 8वें नवाब और ‘भारतीय क्रिकेट टीम’ के कप्तान थे. इफ़्तिख़ार अली ख़ान पटौदी ने सन 1946 में इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम की कप्तानी की थी. सैफ़ के पिता नवाब मोहम्मद मंसूर अली ख़ान पटौदी (Mansoor Ali Khan Pataudi) भी ‘भारतीय क्रिकेट टीम’ के कप्तान थे. वो सन 1962 में केवल 21 साल की उम्र में टीम इंडिया के कप्तान बन गए थे. हालांकि, सैफ़ ने परिवार की इस विरासत को आगे बढ़ाने की बजाय बॉलीवुड में अपना करियर बनाना बेहतर समझा.

ये भी पढ़ें- ‘पटौदी पैलेस’ से ‘लक्ष्मी विलास पैलेस’ तक, बॉलीवुड फ़िल्मों में नज़र आ चुके हैं ये 7 आलीशान महल

wikipedia

सैफ़ अली ख़ान ‘पटौदी खानदान’ के 10वें नवाब हैं. वो ‘पटौदी पैलेस’ के इकलौते वारिस हैं. मंसूर अली ख़ान पटौदी की मौत के बाद उनकी पत्नी और सैफ़ की मां शर्मिला टैगोर ही इस पैलेस की देख-रेख करती थीं. इसके बाद सैफ़ ने 2005 से 2014 तक इस पैलेस को ‘नीमराना होटल ग्रुप’ को लीज़ पर दिया था, लेकिन साल 2014 में उन्होंने ‘नीमराना होटल्स’ को 800 चुकाकर अपने पूर्वजों की इस धरोहर को वापस हासिल किया था. सैफ़ का ये आशियाना बाहर से जितना ख़ूबसूरत है अंदर से उतना ही आलीशान भी है.

चलिए आज आप ‘पटौदी खानदान‘ के 10वें नवाब सैफ़ अली ख़ान के इस आलीशान पैलेस के अंदर की तस्वीरें भी देख लीजिए-

1- क़रीब 10 एकड़ में फैले ख़ूबसूरत ‘पटौदी पैलेस’ की क़ीमत 900 करोड़ रुपये से अधिक है.  

gqindia

2- इस ख़ूबसूरत ‘पैलेस’ में 150 से अधिक कमरे हैं. इसके चारों ओर बड़े-बड़े गार्डन बने हुए हैं.  

gqindia

3- सैफ़ अली ख़ान साल में कई बार परिवार के साथ पटौदी पैलेस में छुट्टियां मनाने आया करते हैं. 

dnaindia

4- देखिए ‘पटौदी पैलेस’ में सैफ़ अली ख़ान का शाही अंदाज़  

filmfare

5- सैफ़ पत्नी करीना और बेटे तैमूर के साथ ‘पटौदी पैलेस’ के अंदर घुड़सवारी का लुत्फ़ उठाते हुए  

gqindia

ये भी पढ़ें- सैफ़ को वापस खरीदना पड़ा था अपना पटौदी पैलेस, 15 तस्वीरों में देखें आलीशान घर के अंदर का नज़ारा 

6- इस ख़ूबसूरत पैलेस में कई बॉलीवुड फ़िल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है.  

collegedunia

7- सन 1972 में मंसूर अली ख़ान पटौदी के दोस्त डिज़ाइनर Robert Tor Russell ने इसे री-डिज़ाइन किया था  

dnaindia

8- डिज़ाइनर Robert Tor Russell ने इस पैलेस का इंटीरियर एकदम ‘मॉर्डन शाही’ अंदाज़ में डिज़ाइन किया है. 

gqindia

9- करीना कपूर ख़ान और सोहा अली ख़ान की बेटी इनाया ‘पटौदी पैलेस’ में योगा करते हुए

dnaindia

10- ‘पटौदी पैलेस’ में रूम का डिज़ाइन पुराना ही रखा गया है.

dnaindia

11- ये है ‘पटौदी पैलेस’ की ऐतिहासिक आर्ट गैलरी

dnaindia

12- वर्तमान में ‘पटौदी परिवार’ की कुल संपत्ति 2700 करोड़ से अधिक बताई जाती है.  

ramadaneemrana

तो कैसा लगा सैफ़ अली ख़ान का ये शाही महल?  

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”