क़िस्सा: जब सायरा बानो को दिलीप कुमार ने सिखाई बॉलिंग और उन्होंने राज कपूर सहित 8 स्टार्स को किया आउट

Kratika Nigam

प्यार! वो शब्द है जो दो लोगों को पूरा करता है. एक-दूसरे की कमियों को भरता है. एक-दूसरे को वो सब सिखाता है जो उनके पार्टनर को नहीं आता है. ये प्यार ही तो है, जो कमियां होने के बाद भी उसे अच्छाइयों में बदलने की कोशिश करता है. प्यार वो है जो मिसाल बन जाता है. ऐसी ही कुछ हमारे बॉलीवुड की भी जोड़ियां हैं जो प्यार से बंधी हैं, जिनके प्यार की मिसाल दी जाती है. इन्हीं में से एक जोड़ी सायरा बानो (Saira Banu) और दिलीप कुमार (Dilip Kumar) की है.

https://www.instagram.com/p/CuYtmaKNZwI/?img_index=1

दोनों के बीच में उम्र का 22 साल का फ़ासला था लेकिन उस फ़ासले को प्यार ने कभी आड़े नहीं आने दिया. हालांकि, दिलीप साहब हमें छोड़कर जा चुके हैं. मगर सायरा बानो के प्यार ने उन्हें आज भी हमारे बीच में ज़िंदा रखा है. सायरा जी अब Instagram पर भी आ चुकी हैं, जहां वो अक्सर दिलीप साहब से जुड़े क़िस्से साझा करती रहती हैं. ऐसा ही एक क़िस्सा उन्होंने साझा किया जिसमें फ़ैंस को पता चला कि दिलीप साहब कभी क्रिकेटर बनना चाहते थे.

https://www.instagram.com/p/Cugj-AooM5J/?hl=en

फ़िल्म ‘पड़ोसन’ में शानदार अभिनय करने वाली दिग्गज अभिनेत्री सायरा बानो (Saira Banu) ने Instagram डेब्यू करके अपने फ़ैंस को बहुत ख़ुशी दी है. सायरा बानो ने अपनी एक्टिंग से कई दिलों पर राज किया है. इसलिए उनके फ़ैंस उनसे जुड़े क़िस्सों को जानने के लिए उत्सुक रहते हैं.

https://www.instagram.com/p/Culzc6TofAC/?hl=en

आइए आपको वो क़िस्सा बताते हैं.

ये भी पढ़ें: 52 साल से Successfully चल रही दिलीप साहब-सायरा बानो की Love Story, हर Couple के लिए एक सबक है

सायरा बानो ने इस क़िस्से के ज़रिये बताया है कि दिलीप कुमार में बेस्ट क्रिकेटर बनने का टैलेंट और उन्होंने सायरा को बॉलिंग भी सिखाई थी. सायारा बानो ने एक तस्वीर शेयर की जिसमें दिलीप कुमार बैटिंग करते हुए नज़र आ रहे हैं. सायरा ने कैप्शन में पूरी कहानी को साझा किया. उन्होंने लिखा,

https://www.instagram.com/p/CujNp_TItAf/?hl=en

मुझे ये तस्वीर देखना पसंद है क्योंकि मैं एक युवा खिलाड़ी के रूप में देश के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनने की उनकी चाहत के बारे में जानती हूं! हालांकि, ईश्वर और भाग्य ने मोहम्मद यूसुफ़ ख़ान के लिए एक बहुत ही अलग नियति गढ़ी थी उस समय, कॉलेज के बाद हर शाम वो मेट्रो सिनेमा के पीछे के मैदान में जुनून के साथ क्रिकेट और फ़ुटबॉल खेलने जाते थे. जैसे कि अन्य युवा खिलाड़ी एक सपने और जुनून के साथ क्रिकेट खेलने जाते हैं.

https://www.instagram.com/p/CubJrd8NAgX/?hl=en

उन्होंने आगे लिखा,

साहिबजी ने मुझे बड़े प्यार से बताया कि, कैसे बड़े उत्साह के साथ उन्होंने मेट्रो सिनेमा के पास एक दुकान से अपना पहला क्रिकेट बैट और स्पोर्ट्स जूते ख़रीदे…! स्कूल और कॉलेज के दौरान दिलीप साहब एक बैहतर एथलीट थे और वो हर 200 मीटर की दौड़ में विजेता बनते थे.

Image Source: desiblitz

इसी पोस्ट में उन्होंने बताया कि, कैसे उन्हें दिलीप साहब ने बॉलिंग सिखाई उन्होंने लिखा, एक मज़ेदार घटना मुझे याद है जब हमारी नई-नई शादी हुई थी.

एक बार सभी फ़िल्मी सितारे एक Benefit Cricket Match खेलने के लिए इकट्ठा हुए थे. साहिब जी ने मुझे गेंदबाज़ी के लिए हमारे गार्डन में एक हफ़्ते तक ट्रेनिंग दी. हमें दिलीप कुमार साहब टीम और राज कपूर साहब की टीम के साथ खेलना था. अपनी गेंदबाज़ी से…क्या आप विश्वास कर सकते हैं कि मैंने कप्तान को पहली ही गेंद पर आउट कर दिया…जिस पर राज जी अपनी हंसी नहीं रोक सके “अरे, ये लड़की तो सीरियस हो गई है”…आख़िरकार मैंने 8 खिलाड़ियों को आउट कर दिया.

https://www.instagram.com/p/Cvw6oxmvuMB/?hl=en

ये भी पढ़ें: दिलीप कुमार को पुणे में क्यों बेचने पड़े थे सैंडविच, उनके Nickname “चीकू” से जुड़ा है क़िस्सा

ख़ैर, सायरा बानो और दिलीप कुमार के प्यार की क़िस्सों की तो कोई इंतेहां हो नहीं सकती. अगर प्यार की कोई शक्ल होगी तो वो कुछ इस जोड़ी जैसी होगी.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल