पर्यावरण की सुरक्षा के लिए आगे आया Being Human, 50 हज़ार की ई-साइकिल की लॉन्च

Subhash

विश्व पर्यावरण दिवस के दिन सलमान खान ने अपने बहुचर्चित ब्रांड Being Human की इलेक्ट्रॉनिक साइकिल लॉन्च की. वो मुंबई की सड़कों पर ये साइकिल चलाते हुए नज़र आए. साइकिल लॉन्च करते हुए सलमान ने कहा कि ये साइकिलें पर्यावरण की सुरक्षा में अपना सहयोग देंगी.

जब मैं फ़िल्मों में आया तो मेरे फ़ैन्स ने मुझे अपनाया, वो मेरी फ़िल्मों को इंजॉय करते हैं. अब मेरी बारी है कि मैं अपने फै़न्स को कुछ दूं. सलमान ने आगे कहा कि हम लोग टैक्स देते हैं, ज़रूरी सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए किराया देते हैं, तो हमें अपनी धरती को बचाने के लिए भी कुछ ख़र्च करना चाहिए. प्रकृति हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है, इसकी रक्षा के लिए हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए.

सलमान खान की कंपनी Being Human की ओर से लॉन्च की गई साइकिल की कीमत 40 हज़ार से 57 हज़ार तक रहेगी. Being Human कपड़े और जूलरी भी बनाती है, जिसका कुछ हिस्सा भारत में शिक्षा और स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए ख़र्च किया जाता है.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”