बॉलिवुड स्टार्स ने अपने फ़ैंस को पूरी तरह से ही लौंडा ही समझ रखा है. चलो एक बार को फ़ैंस को मान भी लो, लेकिन यहां तो पूरी जनता को ही चमन ‘चतुर’ मान बैठे हैं. इन स्टार्स की लिस्ट में सबसे ऊपर सलमान खान का नाम है. ऐसा लग रहा कि उन पर लॉकडाउन का कुछ ज़्यादा ही असर हो गया है.
अमा हां, भाईजान ने एक ठोर फ़ोटो ट्विटर पर शेयर की है. उसमें वो मिट्टी लपेटे किसानों को इज़्ज़त नवाज़ रहे हैं. बस यहीं उनके साथ कांड हो गया. अब हर कोई जालीदार बनियान वाला फ़ैन तो है नहीं, तो उनके इस पोस्ट को रगड़ दिया गया.
सलमान भाई ने अपनी पूरी ज़िंदगी में कब-कब, किन-किन लोगों की इज़्ज़त बख़्शी है, उसका निम्नलिखत वर्णन ‘who am I’ नाम के ट्विटर हैंडल से किया गया है. लो देखो और मौज लो.
सलमान ने ये क्रांतिकारी फ़ोटो जबसे शेयर की है, तब से हचक के मीम्स बन रहे हैं.
‘सुहैल मेरे भाई अपन लोगों ने तो केवल मिट्टी लपेटी थी, इन लोगों ने इज़्ज़त की ही मिट्टी पलीद कर दी.’