मिट्टी मे सने सलमान खान ने किया किसानों को सलाम, मीमबाज़ों ने हचक के मौज ले ली

Abhay Sinha

बॉलिवुड स्टार्स ने अपने फ़ैंस को पूरी तरह से ही लौंडा ही समझ रखा है. चलो एक बार को फ़ैंस को मान भी लो, लेकिन यहां तो पूरी जनता को ही चमन ‘चतुर’ मान बैठे हैं. इन स्टार्स की लिस्ट में सबसे ऊपर सलमान खान का नाम है. ऐसा लग रहा कि उन पर लॉकडाउन का कुछ ज़्यादा ही असर हो गया है.   

indiatvnews

अमा हां, भाईजान ने एक ठोर फ़ोटो ट्विटर पर शेयर की है. उसमें वो मिट्टी लपेटे किसानों को इज़्ज़त नवाज़ रहे हैं. बस यहीं उनके साथ कांड हो गया. अब हर कोई जालीदार बनियान वाला फ़ैन तो है नहीं, तो उनके इस पोस्ट को रगड़ दिया गया.   

सलमान भाई ने अपनी पूरी ज़िंदगी में कब-कब, किन-किन लोगों की इज़्ज़त बख़्शी है, उसका निम्नलिखत वर्णन ‘who am I’ नाम के ट्विटर हैंडल से किया गया है. लो देखो और मौज लो.  

सलमान ने ये क्रांतिकारी फ़ोटो जबसे शेयर की है, तब से हचक के मीम्स बन रहे हैं.   

‘सुहैल मेरे भाई अपन लोगों ने तो केवल मिट्टी लपेटी थी, इन लोगों ने इज़्ज़त की ही मिट्टी पलीद कर दी.’  

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”