कौन बोला Race 3 में कोई Script नहीं है! ये फ़िल्म भाई की लाइफ़ पर बनी है, यकीन न हो तो ख़ुद देख लो

Divya

ये रेस करियर की रेस है…किसी का करियर लेकर ही ख़त्म होगी…

रेस 3 का ट्रेलर देखने बाद शायद आपके दिमाग़ में भी कुछ ऐसे ही डायलॉग्स चल रहे होंगे. जब से Salman Khan की फ़िल्म Race 3 का ट्रेलर लॉन्च हुआ है, तब से हर तरफ़ इसी की चर्चा है. अब हो भी क्यों न, बिना स्क्रिप्ट के एक ‘Multistarrer’ बनाना हर किसी के बस की बात नहीं!

ख़ैर, फ़िलहाल हर जगह इस फ़िल्म से जुड़े Memes नज़र आ रहे हैं. कोई ट्रेलर की बुराई कर रहा है, तो कोई इसमें दिखाई गई ग़लतियां बता रहा है. लेकिन ये सब तो आपने भी नोटिस कर लिया होगा. पर जो बात आपको किसी ने नहीं बताई, वो हम आपको बता रहे हैं.

ये फ़िल्म असल में सलमान की रियल लाइफ़ से इंस्पायर्ड है. खा गए न आप भी चक्कर?

अब आप भले की इस बात पर यकीन न करें, लेकिन ट्रेलर की ये 6 बातें देखकर आपके सामने सलमान की रियल लाइफ़ घूमने लगेगी…

इस फ़िल्म में भी भाई के हाथ में बंदूक है…

और रियल लाइफ़ में थी. 

Youtube

फ़िल्म में भी भाई का गाड़ी पर कंट्रोल नहीं है…

और रियल लाइफ़ में भी नहीं था.

ScoopWhoop

भाई के लिए फ़ैमिली से बढ़कर कुछ नहीं…

चाहे वो फ़िल्म हो या रियल लाइफ़.

Pinkvilla

पुलिस से घिरे रहने की आदत भाई को सिर्फ़ फ़िल्म में ही नहीं…

रियल लाइफ़ में भी है.

Aandolan

फ़िल्म में भी भाई शादी के लिए हाथ नहीं मांगते हैं…

और रियल लाइफ़ में भी शादी से दूर भागते हैं.

Gulfnews

बॉलीवुड में कितने ही एक्टर्स आए और गए…

YouTube

लेकिन फ़िल्म की तरह इस रेस के सिकंदर भी भाई ही हैं.

इमोशनल हो गए न? भाई का जादू ही ऐसा है!

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”