पहचान कौन? कभी एक दिन का खाना खाने के नहीं थे पैसे और आज हैं साउथ की सुपरहिट एक्ट्रेस

Kratika Nigam

साउथ इंडस्ट्री (South Industry) अब किसी पहचान की मोहताज़ नहीं है. इसके सभी सेलेब्स बॉलीवुड सेलेब्स को कड़ी टक्कर देते हैं. इनके साथ बॉलीवुड का हर स्टार काम भी करना चाहता है क्योंकि साउथ की सभी फ़िल्में सुपरहिट होती ही हैं. इसलिए अब इनके सेलेब्स को पहचानना इतना मुश्किल भी नहीं है. तस्वीर में जो आपको छोटी सी बच्ची दिख रही है आज ये साउथ की सुपरहिट एक्ट्रेस में से एक है. साल 2021 में आई अपनी सपरहिट फ़िल्म के आइटम सॉन्ग को लेकर पूरी दुनिया पर छा गई थीं. बच्चे से लेकर बड़े तक की ज़बान पर वो गाना था. Reels में शायद ही कोई होगो जो इस गाने पर न थिरका हो.

Image Source: abplive

ये भी पढ़ें: पहचान कौन? 500 रुपये की सैलरी पर 20 साल की उम्र में जॉब की और आज है साउथ इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस 

आइए जानते हैं कि क्यूट सी दिखने वाली ये बच्ची कौन है, जिसने आज साउथ इंडस्ट्री में तहलका चा रखा है. साथ ही अपनी रील और रियल दोनों लाइफ़ को लेकर चर्चा में बनी रहती है.

Image Source: blogspot

ये छोटी सी बच्ची साउथ इंडस्ट्री की सबसे ज़्यादा फ़ीस लेने वाली एक्ट्रेस में से एक सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) हैं. सामंथा ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत गौतम वासुदेव मेनन की तेलुगु फ़िल्म ‘ये माया चेसावे (Ye Maaya Chesave) (2010)’ से की थी. तब से लेकर अभी तक सामंथा अपने फ़ैंस के बीच एक क़ास जगह बना चुकी है. ये कहना गलत नहीं होगा कि सामंथा रुथ प्रभु अब पूरे भारत में एक लोकप्रिय एक्ट्रेस हैं और इनके फ़ैंस साउथ में ही नहीं बल्कि अब पूरे देश में है.

Image Source: pinkvilla

सामंथा ने चेन्नई के स्टेला मैरिस कॉलेज से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद मॉडलिंग शुरू कर दी. हालांकि, मॉडलिंग के दिनों में सामंथा के लिए अपना गुज़ारा करना आसान नहीं था और कई बार तो वो दिन में केवल एक बार ही खाना खाती थीं. मगर 2010 में आई इनकी पहली फ़िल्म ने सामंथा की ज़िंदगी बदल दी.

https://www.instagram.com/p/BrIDtQQgYuu/

इस फ़िल्म में पहले ही ऑडिशन में सामंथा को सेलेक्ट कर लिया गया था. साथ ही फ़िल्म की रिलीज से पहले सामंथा दर्शकों के बीच फ़ेमस भी हो गई थीं. इसी फ़िल्म एक और ख़ास बात ये थी कि, गौतम मेनन और संगीतकार ए.आर. रहमान पहली बार साथ काम कर रहे थे, जिसके चलते फ़ैंस में उत्साह था. इसकी शूटिंग भारत और अमेरिका में की गई थी और फ़िल्म 26 फरवरी 2010 को रिलीज़ हुई थी.

https://www.youtube.com/watch?v=qBx0eWsV9bk

सामंथा अपनी मेहनत और लगन के चलते धीरे-धीरे बड़ी बजट की फ़िल्मों का भी हिस्सा बन गईं. इन्होंने महेश बाबू, सिद्धार्थ, पवन कल्याण जैसे कई बड़े स्टार के साथ स्क्रीन शेयर की है. इस तथ्य से इनकार नहीं किया जा सकता है कि सामंथा अब एक बड़ी स्टार हैं. इस शोहरत को इन्होंने कड़े संघर्ष से पाया है.

https://www.instagram.com/p/Ceak3lNLpyP/

साउथ इंडस्ट्री के अलावा, सामंथा जल्द ही अपनी बॉलीवुड डेब्यू करेंगी. हालांकि, वो अपना OTT डेब्यू Amazon Prime की सुपरहिट वेबसीरीज़ द फ़ैमिली मैन-2 (The Family Man 2) से मनोज बाजपेयी के साथ कर चुकी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक़, सामंथा की नेट वर्थ (Net Worth) क़रीब 100 करोड़ रुपये है. 1 सितंबर 2023 को सामंथी की विजय देवरकोंडा के साथ फ़िल्म कुशी रिलीज़ होने वाली है.

https://www.instagram.com/p/CvomAEcRgNw/

ये भी पढ़ें: पहचान कौन? हॉन्ग कॉन्ग में हुआ जन्म, महज़ 15 साल की उम्र में बनी एक्ट्रेस, फिर कहलाई 90s की क्वीन

सामंथा रुथ प्रभु का पुष्पा: द राइज़ (Pushpa: The Rise) का ओ..अंटवा आइटम नम्बर बहुत सुपर-डुपर हिट हुआ था.

रिपोर्ट्स के अनुसार, सामंथा रुथ प्रभु फ़िलहाल फ़िल्मों से ब्रेक पर हैं. इन्होंने अपनी हेल्थ पर ध्यान देने के लिए 6 महीने का ब्रेक लिया है. क्योंकि सामंथा Myositis नाम के Immunity Disorder से गुज़र रही हैं और इसका इलाज वो अमेरिका में कराएंगी.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल