‘संदीप और पिंकी फरार’ का ट्रेलर रिलीज़, इस बार क्राइम पार्टनर बने अर्जुन और परिणीति चोपड़ा

J P Gupta

डायरेक्टर दिबाकर बैनर्जी पिछले तीन साल से एक फ़िल्म बना रहे थे. इसका नाम है ‘संदीप और पिंकी फरार’. उनकी इस मोस्ट अवेटेड फ़िल्म का ट्रेलर रिलीज़ हो गया. ये फ़िल्म पहले साल 2018 और फिर बाद में 2019 को रिलीज़ होने वाली थी. मगर फ़ाइनली इसे साल मतलब 2020 में रिलीज़ किया जा रहा है. 

youtube

‘संदीप और पिंकी फरार’ के ट्रेलर में एक ऐसी महिला की कहानी है जो कुछ क्राइम कर दिल्ली से भागी है, पिंकी नाम के ड्राइवर के साथ. उसकी जान के पीछे कुछ लोग पड़े हैं और वो दोनों किसी तरह छुपते-छुपाते पहुंच जाते हैं इंडिया-नेपाल के बॉर्डर पर.

youtube

यहां से वो विदेश जाने की फिराक में हैं. मगर पेंच ये हैं कि संदीप कौर उर्फ़ परिणीती चोपड़ा जिस शख़्स पिंकी(अर्जुन कपूर) के साथ भागी है उसी को संदीप की सुपारी दी गई है. अब पिंकी उसे मार पाता है कि नहीं ये तो फ़िल्म के रिलीज़ होने के बाद ही पता चलेगा.

youtube

इस मूवी में इन दोनों के अलावा रघुवीर यादव, संदीप अहलावत, नीना गुप्ता जैसे स्टार्स भी हैं. फ़िल्म 20 मार्च को रिलीज़ होगी. इसे आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है. दिबाकर बैनर्जी और वरुण ग्रोवर ने मिलकर इसकी कहानी लिखी है.

youtube

परिणीति चोपड़ा और अर्जुन कपूर की ये 3 तीसरी फ़िल्म है. इससे पहले वो ‘इशकजादे’ और ‘नमस्ते इंग्लैंड’ में एक साथ सिल्वर स्क्रीन पर नज़र आ चुके हैं. यहां देखिए ट्रेलर: 

Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”