वो फ़िल्म, जिसका ट्रेलर देख कर हम औरतों को बहुत अच्छा, लेकिन अक्षय कुमार को बहुत बुरा लगने वाला है

Akanksha Thapliyal

जो औरत का दर्द नहीं समझता, भगवान उसे मर्द नहीं समझता

किसी फ़िल्म के ट्रेलर में अगर डायलॉग में ये लाइन हो, तो आधे आदमी वैसे ही बुरा मन जाएंगे. वैसे, बुरा मानने वाली ऐसा कोई बात नहीं है. अक्षय कुमार की फ़िल्म, ‘Padman’ के चर्चे ही हो रहे थे, कि एक फ़िल्म का ट्रेलर आ गया. फ़िल्म का नाम है ‘फुल्लु’.

Reacho.in

कहानी है एक ऐसे आदमी की, जो औरतों की सबसे बड़ी ‘Problem’ के लिए समाज से लड़ रहा है. Periods. जिसका नाम सुन कर ही आधे घिन्ना जाते हैं और आधे ऐसी बातें करते हैं, जैसे ये कोई हौव्वा हो.

इस देश को आज़ाद हुए इतने साल हो चुके हैं, लेकिन आज भी महिलाएं आज़ाद नहीं हैं. वो आज़ाद नहीं हैं, इस नॉर्मल Phenomenon के बारे में खुले में बात करने के लिए, वो आज़ाद नहीं हैं दुकानों से काली पन्नी के बिना Sanitary नैपकिन लाने के लिए. आज़ादी छोड़िये, यहां उनकी Hygiene की किसी को नहीं पड़ी.

फुल्लु कहानी है एक ऐसे ही आदमी की, जो औरतों के इस हक़ के लिए लड़ने की कोशिश कर रहा है. हर समय की तरह, उसके गांववाले उसे ‘बिगड़ा हुआ’, ‘छिछोरा’, ‘पागल’ समझ कर उसका गांव निकाला करने पर तुले हैं, लेकिन उसने ठानी है कि वो महिलाओं की इस आज़ादी के लिए सब कुछ करेगा. वो औरतों के लिए Sanitary Pads बनाएगा.

https://www.youtube.com/watch?v=RHcRyC0mg4U

फ़िल्म का ट्रेलर बहुत Promising है और इसमें फुल्लु बने हुए हैं, फ़िल्मिस्तान वाले शारिब हाशमी और फ़ीमेल लीड हैं, ज्योति सेठी. फुल्लु 16 जून को रिलीज़ हो रही है. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”