भाई! एक बार संजू बाबा वापसी कर रहे हैं और ऐसी धमाकेदार वापसी कर रहे हैं कि देखने वाले देखते ही रह जाएंगे. बॉलीवुड स्टार संजय दत्त की कमबैक फ़िल्म ‘भूमि’ का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. फ़िल्म का ट्रेलर देखकर कहा जा सकता है कि इस फ़िल्म के लिए संजय दत्त ने काफ़ी मेहनत की है.
डायलॉग डिलिवरी से लेकर उनके एक्शन सीन सभी एक से बढ़कर एक हैं. इस फ़िल्म में संजय के साथ अदिति राव हैदरी भी दिखेंगी, जो उनकी बेटी के किरदार में हैं. ट्रेलर में दिखाया गया है कि संजय दत्त अपनी बेटी की शादी के सपने देख रहे हैं. अदिति एक लाल जोड़े में दिखाई देती हैं. इसके बाद वो पानी में कूदती भी नज़र आती हैं और फिर यहां शुरू होता फ़िल्म का क्लाइमेक्स. एक पिता के रूप में संजय दत्त का किरदार काफ़ी दमदार लग रहा है, तो वहीं फ़िल्म में विलेन बने शरद केलकर भी काफ़ी अच्छे लग रहे हैं.
ये रहा ट्रेलर, पूरी फ़िल्म देखने के लिए आपको सिनेमा हॉल जाना पड़ेगा.
22 सितंबर को ये फ़िल्म बड़े पर्दे पर रिलीज़ होने जा रही है.